बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को बीकानेर से पंजाब के मुक्तसर के लिए रवाना हो गए. वे अकाली नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. इससे पहले बीकानेर में मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में आम लोगों से मुलाकात की और उनके ज्ञापन लिए.
जनसुनवाई में नहीं जुटी भीड़ः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बुधवार को ही बीकानेर में रात्रि विश्राम था और गुरुवार को उन्हें बीकानेर से पंजाब के लिए रवाना होना था. इसके बाद प्रशासन ने सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री की सुबह 9 बजे जनसुनवाई को लेकर तैयारी शुरू कर दी थी. सर्किट हाउस में इसको लेकर टेंट वगैरह भी लगाए गए थे, लेकिन मुख्यमंत्री से मिलने के लिए लोगों की खासी भीड़ नजर नहीं आई. हालांकि प्रशासन की ओर से आधिकारिक रूप से जन सुनवाई के लिए नहीं कहा गया था, लेकिन बावजूद इसके मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सर्किट हाउस में आमजन की कोई खासी भीड़ नजर नहीं आई. खुद मुख्यमंत्री भी महज 3 से 4 मिनट में सर्किट हाउस से निकलते वक्त लोगों से ज्ञापन लेकर रवाना हो गए.
पढ़ेंः सीएम अशोक गहलोत कल बीकानेर दौरे पर, किसान सम्मेलन के जरिए डूडी दिखाएंगे ताकत
नहीं किया कैंप का निरीक्षणः दरअसल पूर्व में प्रशासन की ओर से पीबीएम अस्पताल के सामने महंगाई राहत कैंप में मुख्यमंत्री के निरीक्षण को लेकर तैयारियां की गई थीं. मुख्यमंत्री के वहां जाने का कार्यक्रम भी था, लेकिन सर्किट हाउस से मुख्यमंत्री के निकलने के साथ ही पीबीएम अस्पताल जाने का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया और सीधे मुख्यमंत्री हेलीपैड के लिए रवाना हो गए जहां से वे पंजाब रवाना हुए.