ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आएंगे बीकानेर, रंधावा और डोटासरा भी होंगे साथ - Rajasthan Hindi News

बीकानेर में सीएम अशोक गहलोत राजकीय डूंगर कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष कार्यालय उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रंधावा, प्रदेशाध्यक्षा गोविन्द सिंह डोटासरा भी बीकानेर आ रहे हैं.

CM Ashok Gehlot will come to Bikaner
CM Ashok Gehlot will come to Bikaner
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 11:06 AM IST

बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को बीकानेर आ रहे हैं. वह बीकानेर में कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे, लेकिन से पहले सीधे डूंगर कॉलेज पहुंचेंगे जहां वे छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद गंगाशहर स्थित तेरापंथ भवन में कांग्रेस के संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने जाएंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय ने सीएम दौरे का सोमवार को मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी किया है.

सीएम के साथ रंधावा, डोटासरा होंगे : सीएम अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा मंगलवार को बीकानेर में आ रहे हैं. तीनों विशेष विमान से बीकानेर पहुंचेंगे. कांग्रेस पार्टी की ओर से संभागवार कार्यकर्ता बैठक में शामिल होने के लिए बीकानेर आए रहे सीएम डूंगर कॉलेज के छात्र संघ कार्यक्रम के उद्घाटन में शामिल होंगे.

संभाग और कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत : दरअसल, राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के बाद अब कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर राजस्थान में भी आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन के लिए माहौल तैयार कर रही है. आगामी चुनावों से पहले राहुल गांधी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस की ओर से सहानुभूति बटोरने का प्रयास किया जा रहा है और इसी कड़ी में राजस्थान में कांग्रेस की ओर से संभाग और कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत की गई है.

पढ़ें : किस मुंह से बीजेपी वाले OBC की बात करते हैं, जिन्होंने सतीश पूनिया को प्रदेशाध्यक्ष पद से हटा दिया : गोविंद डोटासरा

काले कपड़े वालों पर प्रतिबंध : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीकानेर डूंगर कॉलेज में होने वाले कार्यक्रम को लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी नजर आई. इस दौरान काले शर्ट, जैकेट पहनने वाले लोगों से सिक्योरिटी के दौरान उतराई गई.

बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को बीकानेर आ रहे हैं. वह बीकानेर में कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे, लेकिन से पहले सीधे डूंगर कॉलेज पहुंचेंगे जहां वे छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद गंगाशहर स्थित तेरापंथ भवन में कांग्रेस के संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने जाएंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय ने सीएम दौरे का सोमवार को मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी किया है.

सीएम के साथ रंधावा, डोटासरा होंगे : सीएम अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा मंगलवार को बीकानेर में आ रहे हैं. तीनों विशेष विमान से बीकानेर पहुंचेंगे. कांग्रेस पार्टी की ओर से संभागवार कार्यकर्ता बैठक में शामिल होने के लिए बीकानेर आए रहे सीएम डूंगर कॉलेज के छात्र संघ कार्यक्रम के उद्घाटन में शामिल होंगे.

संभाग और कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत : दरअसल, राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के बाद अब कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर राजस्थान में भी आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन के लिए माहौल तैयार कर रही है. आगामी चुनावों से पहले राहुल गांधी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस की ओर से सहानुभूति बटोरने का प्रयास किया जा रहा है और इसी कड़ी में राजस्थान में कांग्रेस की ओर से संभाग और कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत की गई है.

पढ़ें : किस मुंह से बीजेपी वाले OBC की बात करते हैं, जिन्होंने सतीश पूनिया को प्रदेशाध्यक्ष पद से हटा दिया : गोविंद डोटासरा

काले कपड़े वालों पर प्रतिबंध : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीकानेर डूंगर कॉलेज में होने वाले कार्यक्रम को लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी नजर आई. इस दौरान काले शर्ट, जैकेट पहनने वाले लोगों से सिक्योरिटी के दौरान उतराई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.