बीकानेर. पूर्व ऊर्जा मंत्री और मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह शनिवार को बीकानेर (Dr Jitendra Singh reached Bikaner) पहुंचे. उन्होंने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में रेड क्रॉस सोसाइटी की फॉरेंसिक के सेमिनार हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की.
मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह ने प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने की अफवाहों पर विराम देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार पूरे 5 साल रहेगी और 2023 में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत राजनीति में बहुत अनुभवी हैं और तीन बार मुख्यमंत्री रहने के साथ ही कई बार केंद्र में मंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में भी बड़े लाइट को संभाल चुके हैं. तरीके से राजस्थान में कोरोना की संकट की बाद भी सरकार ने बेहतर काम किया है. वह अपने आप में पूरे देश में एक मिसाल है.
खुद की नियुक्ति पर बोले: इस दौरान सलाहकार के रूप में कुछ की नियुक्ति को लेकर डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री काफी अनुभवी है. उन्होंने कुछ सोच समझकर ही हमें यह जिम्मेदारी दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं खुद डॉक्टर हूं और राजस्थान में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में जिस तरह से काम हुआ है. वो वाकई याद करने वाला है. मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना का मुकाबला पूरे देश में कहीं नहीं है.
कांग्रेस वापिस मजबूत: उन्होंने कहा कि 1984 में भाजपा के पास दो सांसद हुआ करते थे. लेकिन आज दूसरी बार केंद्र की सरकार में है. यह सब समय के हिसाब से होता है. भाजपा भारत को कांग्रेस मुक्त की बात कहती है. लेकिन ऐसा कभी होगा नहीं और राजस्थान में भी फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी. राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच मतभेदों के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी में होता रहता है. लेकिन अशोक गहलोत बहुत अनुभवी हैं और पार्टी के बड़े नेता भी इस बात को मानते हैं और वे सबको साथ लेकर चलने वाले हैं.