बीकानेर. जिले के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम हॉस्पिटल में आमतौर पर मरीजों के परिजन और रेजिडेंट डॉक्टर के बीच हंगामा देखने को मिलता है लेकिन, इसके उलट शुक्रवार को पीबीएम कैंसर हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ और रेजिडेंट डॉक्टरों के बीच मरीज के इलाज को लेकर जमकर हंगामा हो गया.
बता दे कि हंगामे की इस घटना के बाद गुस्साए नर्सिंग कर्मियों ने काम छोड़कर कैंसर अस्पताल के सामने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. नर्सिंग कर्मियों का आरोप है कि उनका परिचित कैंसर हॉस्पिटल में भर्ती था. उसके इलाज को लेकर जब रेजिडेंट डॉक्टर को बोला तो डॉक्टर रेजिडेंट ने नर्सिंग स्टाफ के साथ अभद्रता करते हुए पेशेंट का इलाज करने से मना कर दिया.
पढ़ें- बीकानेर में नहीं थम रहा गायों की मौत का सिलसिला, दूसरे दिन भी 8 की मौत
वहीं, गुस्साए नर्सिंग कर्मियों ने इसकी शिकायत वहां मौजूद सीनियर चिकित्सकों से की और बाद में कैंसर अस्पताल के आगे नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया. मामले को तूल पकड़ते हुए देख मौके पर पहुंचे मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एच एस कुमार ने कहा कि झगडे जैसी कोई बात नहीं है कभी-कभी काम के दबाव में ऐसी नोकझोंक हो जाती है. उन्होंने नरसिंह कर्मचारियों और रेजिडेंट डॉक्टरों को अपने कक्ष में बुलाया और वार्ता कर मामले को शांत करवाया.