बीकानेर. जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को चाय की दुकान पर एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार को सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ लिया है. वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजन मोर्चरी के बाहर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद उन्होंने धरना समाप्त किया.
अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम : पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि चाकू से हमला करने वाला मुख्य आरोपी नाबालिग है, उसे डिटेन किया गया है. उसके साथ तीन-चार अन्य संदिग्धों को भी पकड़ा है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है. यश और आरोपी के बीच में पिछले काफी समय से इसको लेकर रंजिश चल रही थी. गुरुवार रात को चाय की दुकान पर दोनों में विवाद हो गया था. इसके बाद आरोपी ने यश और अन्य युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया. घटना में यश का एक साथी प्रियांशु भी घायल हो गया. दोस्तों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक यश ने दम तोड़ दिया था. प्रियांशु का पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सीसीटीवी फुटेज में क्या दिखा : गुरुवार रात 10 बजे 5 युवक चाय की दुकान पर बैठे थे. इस दौरान यश अपने मुंह पर कपड़ा बांधे आता है और नाबालिग को अपने साथ आने को कहता है, लेकिन वो वापस चला जाता है. इतने में यश के साथ कुछ और युवक आते हैं और नाबालिग पर हमला कर देते हैं. इसपर आरोपी भी चाकू निकालता है और यश पर ताबड़तोड़ हमला करता है. हमले में यश और प्रियांशु बुरी तरह घायल हो जाते हैं.
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग : शुक्रवार सुबह पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के आगे यश के परिजन और विप्र समाज के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. इस दौरान एडीएम सिटी जेपी गौड़, एडिशनल एसपी दीपक कुमार बीछवाल, थानाधिकारी महेंद्रदत्त और अन्य पुलिस अधिकारियों ने समझाइश की. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया और आरोपियों की पहचान हो जाने की बात कही, जिसके बाद परिजन माने.