ETV Bharat / state

नड्डा की वर्चुअल रैली के नवाचार से उत्साहित दिखे बीकानेर में भाजपाई

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियों को बताने के लिए शनिवार को भाजपा की वर्चुअल रैली का आयोजन हुआ. जिसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया. कोरोना काल में पार्टी के इस नवाचार से भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए.

bikaner news, rajasthan news, hindi news
वर्चुअल रैली के नवाचार से खुश नजर आए कार्यकर्ता
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 5:58 PM IST

बीकानेर. प्रदेश में शनिवार को भाजपा की वर्चुअल रैली आयोजित की गई, जो पूरे तरीके से तकनीक और इंटरनेट पर आधारित थी. इस रैली को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया. वर्चुअल रैली को लेकर बीकानेर में भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए. बीकानेर में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग स्थानों पर समूह और अकेले बैठकर संबोधन सुना. वहीं पार्टी स्तर पर भी कई स्थानों पर प्रोजेक्टर और एलसीडी लगाई गई थी.

वर्चुअल रैली के नवाचार से खुश नजर आए कार्यकर्ता

इस दौरान युवा मोर्चा कार्यकर्ता एक जैसा केसरिया साफा पहने नजर आए. शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना के इस संक्रमण के समय पार्टी का यह नवाचार समय की जरूरत के मुताबिक था. साथ ही कहा कि बड़ी संख्या में लोगों ने अपने तरीके से रैली को सुना है.

यह भी पढ़ें : बीकानेर में बीजेपी की वर्चुअल रैली होर्डिंग्स से गायब नजर आईं वसुंधरा राजे

शहर महामंत्री मोहन सुराणा ने कहा कि विश्व में सबसे ज्यादा सदस्य वाली पार्टी भाजपा है और वर्चुअल रैली का आयोजन टेक्नोलॉजी का बेहतर उपयोग है. उन्होंने कहा कि बिना भीड़ जुटाए इस तरह का आयोजन पार्टी ने कर दिखाया है और टेक्नोलॉजी के साथ कदमताल करते हुए इसकी पहल की है.

उन्होंने बताया कि रैली के दौरान आए लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया और मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया गया. कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि इस समय में भी पार्टी का हर कार्यकर्ता सक्रिय है. हालांकि, रैली के संबोधन के दौरान दो बार व्यवधान भी आया, लेकिन कार्यकर्ताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई.

बीकानेर. प्रदेश में शनिवार को भाजपा की वर्चुअल रैली आयोजित की गई, जो पूरे तरीके से तकनीक और इंटरनेट पर आधारित थी. इस रैली को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया. वर्चुअल रैली को लेकर बीकानेर में भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए. बीकानेर में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग स्थानों पर समूह और अकेले बैठकर संबोधन सुना. वहीं पार्टी स्तर पर भी कई स्थानों पर प्रोजेक्टर और एलसीडी लगाई गई थी.

वर्चुअल रैली के नवाचार से खुश नजर आए कार्यकर्ता

इस दौरान युवा मोर्चा कार्यकर्ता एक जैसा केसरिया साफा पहने नजर आए. शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना के इस संक्रमण के समय पार्टी का यह नवाचार समय की जरूरत के मुताबिक था. साथ ही कहा कि बड़ी संख्या में लोगों ने अपने तरीके से रैली को सुना है.

यह भी पढ़ें : बीकानेर में बीजेपी की वर्चुअल रैली होर्डिंग्स से गायब नजर आईं वसुंधरा राजे

शहर महामंत्री मोहन सुराणा ने कहा कि विश्व में सबसे ज्यादा सदस्य वाली पार्टी भाजपा है और वर्चुअल रैली का आयोजन टेक्नोलॉजी का बेहतर उपयोग है. उन्होंने कहा कि बिना भीड़ जुटाए इस तरह का आयोजन पार्टी ने कर दिखाया है और टेक्नोलॉजी के साथ कदमताल करते हुए इसकी पहल की है.

उन्होंने बताया कि रैली के दौरान आए लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया और मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया गया. कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि इस समय में भी पार्टी का हर कार्यकर्ता सक्रिय है. हालांकि, रैली के संबोधन के दौरान दो बार व्यवधान भी आया, लेकिन कार्यकर्ताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.