बीकानेर. जामसर थाना इलाके में सोमवार को बीकानेर पूर्व देहात भाजपा जिला अध्यक्ष सहीराम दुसाद का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जगदेव वाला और जामसर के बीच हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद बीकानेर में शोक की लहर है. तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने सहिराम की कार को टक्कर मार दी. कार में सहीराम दुसाद, उनकी मां और चाची सवार थे.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान पूर्व देहात भाजपा जिलाध्यक्ष सहीराम दुसाद और उनकी चाची की मौत हो गई.
पढ़ें- भरतपुर के कामां में खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई...पुलिस पर की थी फायरिंग
सड़क दुर्घटना में दुसाद की मां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिनका पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले की सूचना के बाद प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया, देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, महामंत्री मोहन सुराणा, पूर्व संसदीय सचिव विश्वनाथ मेघवाल भी पीबीएम अस्पताल पहुंचे.