बीकानेर. जिले में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वीं पुण्यतिथि पर जिला प्रशासन की ओर से रविंद्र रंगमंच में युवा सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम मौजूद रहे. इस दौरान बीएसएफ की पहली महिला शाहिद कमांडेड तनुश्री पारीक को राजीव गांधी यूथ आईकॉन अवॉर्ड भी दिया गया.
यह भी पढ़ें: अलवर में महात्मा गांधी की 150वी जयंती पर, मोहन से महात्मा गांधी की प्रदर्शनी के जरिए दिखाई जा रही पूरी कहानी
कार्यक्रम के दौरान सरकारी योजनाओं में गवर्नेंस के माध्यम से सफल योजना के संचालन को लेकर, भूमिका निभाने वाले आठ सूचना सहायकों का भी सम्मान किया गया. इस मौके पर जिला कलेक्टर ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर छात्रवृत्ति योजना की घोषणा की साथ ही कहा कि नगर विकास न्यास की ओर से प्रतिवर्ष 11 विद्यार्थियों को ₹21000 के नगर छात्रवृत्ति भी दी जाएगी.
नागौर में भी मनाई गई राजीव गांधी 75वीं जयंती
नागौर. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनाई गई. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने और पदाधिकारियों ने राजीव गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए. कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी को आधुनिक भारत में संचार क्रांति का जनक बताया.
बता दें कि कार्यक्रम के बाद कांग्रेस कार्यालय में बैठक हुई.जिसमें पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की गई. साथ ही मेड़ता सिटी, डेगाना, डीडवाना, मकराना, लाडनूं सहित जिले के सभी उपखंड मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की.
यह भी पढ़ें: अलवरः युवक का घर में मिला सड़ा शव, इलाके में फैली सनसनी
दांतारामगढ़ ( सीकर): राजीव गांधी पहले प्रधानमंत्री थे जो दांतारामगढ़ पधारे थे: कजोड़ मल
दांतारामगढ़ ( सीकर). जिले के दांतारामगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनाई गई. यह कार्यक्रम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कजोड़ मल और पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट भोपाल सिंह के नेतृत्व में मनाई गई. राजीव गांधी सर्किल पर बनी राजीव गांधी की प्रतिमा को माला पहनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का आह्वान किया. जयंती समारोह में काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे.