ETV Bharat / state

पुलिस अधिकारी के नाम से आ रहा मैसेज तो हो जाएं सावधान! हो सकते हैं ठगी के शिकार - बीकानेर न्यूज

बीकानेर से ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसमें ठगों ने पुलिस अधिकारियों के नाम से लोगों से ठगी करने का प्रयास किया. ऐसे में अब पुलिस के लिए भी इन अपराधियों को पकड़ने की बड़ी चुनौती है.

online fraud, cyber crime, bikaner news
बीकानेर से ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है.
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 3:12 PM IST

बीकानेर. तकनीकी दुनिया में साइबर अपराधी भी हाइटेक होते जा रहे हैं. ठग रोजाना नई तकनीक के जरिए लोगों को निशाना बना रहे हैं. अधिकतर मामलों में पुलिस भी इन ठगों तक नहीं पहुंच पाती. ऐसे में लोगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. हाल ही में बीकानेर से ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसमें ठगों ने पुलिस अधिकारियों के नाम से लोगों से ठगी करने का प्रयास किया.

ठगों ने पुलिस अधिकारियों के नाम से लोगों से ठगी करने का प्रयास किया.

ऐसे में अब पुलिस के लिए भी इन अपराधियों को पकड़ने की बड़ी चुनौती है. जानकारी के अनुसार, बीकानेर गंगाशहर थाना अधिकारी रहे अरविंद भारद्वाज के नाम से किसी ने सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बना ली और लोगों से ठगी करने का प्रयास किया. हालांकि, इंस्पेक्टर अरविंद भारद्वाज समय रहते लोगों को फर्जी आईडी को लेकर सतर्क कर दिया.

यह भी पढ़ें: जयपुर: पुलिस ने एक करोड़ की शराब लूट का किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

दो दिन में दूसरी वारदात...

पुलिस अधिकारी के नाम से फर्जी आईडी बनाने का यह पहला मामला नहीं है, इससे दो दिन पहले भी बीकानेर रेंज के ही हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थानाधिकारी इंद्र कुमार के नाम से भी किसी ने फर्जी आईडी बना ली और ठगी करने का प्रयास किया था. इंद्र कुमार ने भी इसकी सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लोगों से सावधान होने की बात कही. पुलिस के मुताबिक, इन दिनों साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और लोगों से ठगी करने के लिए फर्जी आईडी बनाने के बाद मैसेज भेज कर लोगों से पैसे की डिमांड करते हैं.

यह लोग सोशल मीडिया पर परिचित को मैसेज भेजकर मदद के नाम पर पैसे की मांग करते हैं. जबकि, वास्तव में वह फर्जी आईडी होती है. आमतौर पर इस तरह के मामले सामने आने के बाद पुलिस तक पहुंचता है, लेकिन पुलिस भी ऐसे मामलों में आरोपियों को पकड़ने में सफल नहीं हो पाती. हालांकि, पुलिस का कहना है कि ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए. बिना पुष्टि के किसी को भी पैसे ट्रांसफर ना करें. साथ ही सोशल मीडिया पर पैसे की मांग करने वाले मैसेज से सतर्क रहें.

बीकानेर. तकनीकी दुनिया में साइबर अपराधी भी हाइटेक होते जा रहे हैं. ठग रोजाना नई तकनीक के जरिए लोगों को निशाना बना रहे हैं. अधिकतर मामलों में पुलिस भी इन ठगों तक नहीं पहुंच पाती. ऐसे में लोगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. हाल ही में बीकानेर से ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसमें ठगों ने पुलिस अधिकारियों के नाम से लोगों से ठगी करने का प्रयास किया.

ठगों ने पुलिस अधिकारियों के नाम से लोगों से ठगी करने का प्रयास किया.

ऐसे में अब पुलिस के लिए भी इन अपराधियों को पकड़ने की बड़ी चुनौती है. जानकारी के अनुसार, बीकानेर गंगाशहर थाना अधिकारी रहे अरविंद भारद्वाज के नाम से किसी ने सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बना ली और लोगों से ठगी करने का प्रयास किया. हालांकि, इंस्पेक्टर अरविंद भारद्वाज समय रहते लोगों को फर्जी आईडी को लेकर सतर्क कर दिया.

यह भी पढ़ें: जयपुर: पुलिस ने एक करोड़ की शराब लूट का किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

दो दिन में दूसरी वारदात...

पुलिस अधिकारी के नाम से फर्जी आईडी बनाने का यह पहला मामला नहीं है, इससे दो दिन पहले भी बीकानेर रेंज के ही हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थानाधिकारी इंद्र कुमार के नाम से भी किसी ने फर्जी आईडी बना ली और ठगी करने का प्रयास किया था. इंद्र कुमार ने भी इसकी सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लोगों से सावधान होने की बात कही. पुलिस के मुताबिक, इन दिनों साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और लोगों से ठगी करने के लिए फर्जी आईडी बनाने के बाद मैसेज भेज कर लोगों से पैसे की डिमांड करते हैं.

यह लोग सोशल मीडिया पर परिचित को मैसेज भेजकर मदद के नाम पर पैसे की मांग करते हैं. जबकि, वास्तव में वह फर्जी आईडी होती है. आमतौर पर इस तरह के मामले सामने आने के बाद पुलिस तक पहुंचता है, लेकिन पुलिस भी ऐसे मामलों में आरोपियों को पकड़ने में सफल नहीं हो पाती. हालांकि, पुलिस का कहना है कि ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए. बिना पुष्टि के किसी को भी पैसे ट्रांसफर ना करें. साथ ही सोशल मीडिया पर पैसे की मांग करने वाले मैसेज से सतर्क रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.