बीकानेर. प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथरस की घटना को लेकर अंबडेकर सर्किल पर मौन सत्याग्रह रखा. शहर और देहात कांग्रेस के सयुंक्त सत्याग्रह में शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत, पूर्व गृह राज्यमंत्री वीरेंद्र बेनीवाल सहित अन्य कांग्रेसी जुटे. इस दौरान कड़ी धूप में कांग्रेसी सत्याग्रह में जुटे रहे.
शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि हाथरस की घटना ने पूरे देश को उद्वेलित किया. उन्होंने कहा कि घटना के बाद जिस तरह से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पीड़ित परिवार से मिलने से रोका गया और मीडिया को भी मिलने नहीं दिया गया और पुलिस की ओर से बदतमीजी की गई उसके विरोध में सत्याग्रह का रास्ता कांग्रेस ने चुना है, ताकि यूपी सरकार को सद्बुद्धि मिले. उन्होंने कहा कि घटना पर सरकार का गम्भीर नहीं होना साफ बात रहा है कि सरकार दोषियों को बचाने में लगी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले में चुप नहीं बैठेगी और केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को इसका जवाब देना होगा.
झुंझुनू में कांग्रेस कमेटी ने किया 2 घंटे का मौन सत्याग्रह
झुंझुनू जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से गांधी पार्क झुंझुनू में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति के सामने 2 घंटे का मौन सत्याग्रह कर धरना दिया गया. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुए धरने में कांग्रेस के जिला और ब्लाक स्तर के कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए. इसमें कांग्रेस के पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया ने भी भाग लिया.
विपक्ष के साथ बदसलूकी बर्दाश्त नहीं
डॉ. जितेंद्र सिंह और जेपी चंदेलिया ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड में शामिल आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले और उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार की ओर से विपक्ष के साथ जो बदसलूकी की जा रही है और पीड़ित परिवार के साथ हुए अन्याय की आवाज को बर्बरता पूर्वक दबाया जा रहा है. उसके विरोध में आज सत्य और अहिंसा की प्रतिमूर्ति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने 2 घंटे मौन रहकर धरना दिया गया है. जिला कांग्रेस कमेटी की मांग है कि हाथरस कांड में आरोपियों को सख्त सजा मिले.
पढ़ें- झालावाड़: भारतीय जनता पार्टी का हल्ला बोल, प्रदेश में बढ़ते अपराध के खिलाफ किया प्रदर्शन
ये भी रहे धरने में शामिल
धरने में पूर्व सभापति खालिद हुसैन उपाध्यक्ष राजकुमार ढाका खेतड़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोकुल सैनी कोषाध्यक्ष बलबीर सैनी रणजीत चंदेलिया पार्षद संदीप चांवरिया, पार्षद बलराम चावरिया,पार्षद आजम, पार्षद इलियास, संदीप पाटिल, पार्षद उम्मेद, जिप सदस्य दिनेश सुंडा, पार्षद मकबूल चेजारा, पार्षद साजिद (सादा), लक्ष्मण जेदीया, बबलू, कैलाश लाहोरा और सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.