बीकानेर. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सोमवार को बीकानेर शहर कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित हो गई. इस कार्यकारिणी में पुराने पदाधिकारियों को शामिल किया गया है तो कई नए चेहरों को भी मौका मिला है. वहीं कार्यकारिणी में युवाओं और महिलाओं को भी जगह दी गई है. चुनाव से ठीक कुछ महीने पहले आखिरकार चल रही जद्दोजहद के बीच बीकानेर शहर कांग्रेस की कार्यकारिणी को घोषित कर दिया गया है. घोषित शहर कांग्रेस की कार्यकारिणी में खास बात यह है कि बीकानेर विधानसभा पश्चिम से विधायक और प्रदेश के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का प्रभाव नजर नहीं आया है. वहीं तीसरी बार अध्यक्ष बने शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत की पसंद के लोगों को कार्यकारिणी में जगह मिली है.
13 उपाध्यक्ष, 19 महासचिवः जानकारी के अनुसार कई पुराने चेहरों को वापस कार्यकारिणी में मौका मिला है, तो कई नए चेहरों को भी इस बार कार्यकारिणी में शामिल किया गया है. शहर कांग्रेस के प्रवक्ता रहे और मनोनीत पार्षद नितिन वत्स को संगठन महामंत्री की बड़ी जिम्मेदारी मिली है. वहीं कोषाध्यक्ष रवि पारीक को बनाया गया है. इसके अलावा 13 महासचिव और 19 उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. इतना ही नहीं अब शहर कांग्रेस में अध्यक्ष समेत 68 पदाधिकारी बने हैं. वहीं 29 सचिव भी बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः सचिन के अकेले के दम पर नहीं...गहलोत, पायलट और मेरी मेहनत से बनी कांग्रेस सरकार : रामेश्वर डूडी
कल्ला पर हावी गहलोतः कार्यकारिणी में मंत्री बीडी कल्ला की पसंद का प्रभाव देखने को नहीं मिला है. वहीं शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत अपनी पसंद के पदाधिकारियों को कार्यकारिणी में शामिल करवाने में सफल हुए हैं. पिछले विधानसभा चुनाव के बाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत और मंत्री कल्ला के बीच संबंधों में तल्खी है. हालांकि यह तल्खी कल्ला पर भारी पड़ी है, और कल्ला की बजाय गहलोत की पसंद को तरजीह मिली है.