बीकानेर. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बीकानेर के कोलायत में अवैध खनन और रॉयल्टी के मुद्दे को लेकर बुधवार को बीकानेर कलेक्ट्रेट का घेराव किया. दरअसल हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को कोलायत में किसान महापंचायत की और इस दौरान बेनीवाल ने आरोप लगाया कि कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उनका ज्ञापन लेने के लिए नहीं आया. इसलिए उन्होंने तत्काल ही बीकानेर कलेक्ट्री के घेराव की घोषणा कर दी.
ये भी पढ़ेंः हनुमान बेनीवाल ने भाजपा-कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-अब राजस्थान में बदलाव होगा
काफिले के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचेः इसके बाद गाड़ियों के काफिले के साथ वह रात को बीकानेर कलेक्ट्रेट पर पहुंचे. इस दौरान हनुमान बेनीवाल के बीकानेर कलेक्ट्रेट पर कूच करने की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया और तत्काल ही पुलिस प्रशासन में सक्रिय होते हुए कलेक्ट्रेट पर यातायात को डायवर्ट किया और कलेक्ट्रेट पर पुलिस जाप्ता तैनात किया. हनुमान बेनीवाल ने इस दौरान कोलायत के स्थानीय विधायक और मंत्री भंवर सिंह भाटी पर भ्रष्टाचार करने और संरक्षण करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कोलायत में विकास के नाम पर क्या कुछ हुआ है, इसका नजारा मैं देख कर आया हूं.
ये भी पढ़ेंः बीकानेर किसान महापंचायत में शामिल होंगे सांसद बेनीवाल, कांग्रेस भाजपा को देंगे चुनौती
अधिकारियों का मुंह करेंगे कालाः बेनीवाल ने कहा कि अवैध खनन और रॉयल्टी के मामले में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है और पुलिस पूरी तरह पंगु बनी हुई है. इस दौरान उन्हें गजनेर थानाधिकारी को लेकर भी अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने आरोपी कार्यकर्ताओं से भी कहा है कि जो भी लोग अधिकारी कोलायत में भ्रष्टाचार कर रहे हैं लोगों का घेराव करते हुए उनका मुंह काला किया जाए. इसको लेकर भी उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपनी बात कही है.
तीसरे मोर्चे के रूप में विकल्पः बेनीवाल ने दोहराया कि वे तीसरे मोर्चे के रूप में राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस का विकल्प है. आने वाले चुनाव में 200 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे और भाजपा कांग्रेस की विरोधी विचारधारा नेताओं और दलों से गठबंधन किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान में बसपा बीटीपी सहित सभी दल अपना वजूद खो चुके हैं और केवल वही संघर्ष कर रहे हैं. इसलिए राजस्थान में आने वाले समय में तीसरे मोर्चे के रूप में दोनों पार्टियों को कड़ी टक्कर देंगे.
वार्ता के प्रयासः बेनीवाल ने इस दौरान संभागीय आयुक्त नीरज के पवन और आईजी ओम प्रकाश के साथ वार्ता करने की बात कही और कलेक्ट्रेट पर अपने समर्थकों के साथ पड़ाव डाल कर बैठ गए. करीब डेढ़ घंटे से हनुमान बेनीवाल अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठे हैं तो वहीं प्रशासन के आला अधिकारी भी उनके साथ वार्ता के लिए मान मनोबल में जुटे हैं ताकि गतिरोध को खत्म किया जा सके.
वार्ता में बनी सहमतिः प्रशासन की ओर से वार्ता के लिए बुलावा आने के बाद पहले दौर की वार्ता में खुद बेनीवाल शामिल नहीं हुए और समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पर ही डटे रहे. संभागीय आयुक्त नीरज के पवन और आईजी ओमप्रकाश के साथ खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, आरएलपी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक पुखराज गर्ग सहित आरएलपी के स्थानीय नेता शामिल हुए. पहले दौर की वार्ता के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल दूसरी दौर की वार्ता में शामिल हुए और इस दौरान प्रशासन ने बेनीवाल की ओर से दी गई 25 में से 15 मांगों पर तुरंत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया. शेष 10 मांगे राज्य सरकार के स्तर पर होने के चलते उनको राज्य सरकार को भिजवाने की बात कही.
जारी रहेगी लड़ाईः उधर वार्ता सफल होने के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि प्रशासन ने कोलायत के स्तर की मांगों पर तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया है. बुधवार से ही इन पर कार्रवाई करने की बात कही है. अवैध बजरी खनन, रॉयल्टी की अवैध वसूली के साथ सीमा क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन, स्थानीय थाना पुलिस की भूमिका को लेकर भी बात हुई है. प्रशासन ने उन पर कार्रवाई करने की बात की है. वहीं राज्य सरकार के स्तर पर लंबित मामलों को लेकर राज्य सरकार के साथ भी वार्ता की जाएगी. बेनीवाल ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी, हमारी लड़ाई जारी रहेगी. संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने भी हनुमान बेनीवाल की ओर से कई मुद्दों को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि स्थानीय स्तर के मुद्दों पर प्रशासन लगातार काम कर रहा है.