बीकानेर. प्रदेश के ऊर्जा और जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने धुलंडी के अगले दिन अपने शहर के कांग्रेस कार्यालय में आम लोगों से मिलकर होली की रामा-श्यामा की. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग कल्ला से मिलने पहुंचे और उन्हें होली की बधाई दी.
इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बीडी कल्ला ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार के संकट में होने और ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि दलबदलू को कोई पसंद नहीं करता. भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब उनकी दो सांसद हुआ करते थे, उस वक्त भाजपाई दलबदल विरोधी कानून की मांग करते थे और राजीव गांधी दल बदल कानून लेकर आए. लेकिन अब भाजपा के लोग ही इस कानून की सबसे ज्यादा धज्जियां उड़ा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- भाजपा में शामिल हुए सिंधिया, बोले- देश का भविष्य मोदी के हाथों में सुरक्षित
ऊर्जा मंत्री ने आगे जोड़ते हुए कहा कि चुनी हुई सरकार को इस तरह से हटाने का प्रयास साफ बता रहा है कि लोकतंत्र को किस तरह से नुकसान पहुंचाया जा रहा है. इस दौरान राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को खतरा होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है, हमारे पास पूरा बहुमत है और निर्दलीय और अन्य विपक्षी दल भी हमारे साथ है. इसलिए भाजपा राजस्थान में कुछ भी नहीं कर पाएगी.