ETV Bharat / state

बीकानेर: DM के पहल पर कोविड वैक्सीनेशन के लिए जागरुकता अभियान, वरिष्ठ नागरिकों ने कहा- टीका पूर्णतया सुरक्षित - District Collector Namit Mehta

बीकानेर में जिला कलेक्टर की पहल पर कोविड वैक्सीनेशन को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके बाद लोगों में भी वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता देखने को मिल रही है. अभियान के तहत वरिष्ठ नागरिकों ने भी टीके को पूरी तरह से सुरक्षित बताते हुए हर आदमी से इसे लगाने की अपील कर रहे है.

Awareness campaign in Bikaner, District Collector Namit Mehta
कोविड वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता अभियान
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 4:21 PM IST

बीकानेर. लोगों में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर फैल रही भ्रांतियाों को दूर करने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत शनिवार को ‘मंगल टीका जागरुकता अभियान’ के लिए वृद्धजन भ्रमण पथ पर शिविर आयोजित हुआ. जिसमे ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने कोविड वैक्सीनेशन और इसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में बताया.

उन्होंने कहा कि सभी पात्र व्यक्ति का वैक्सीनेशन करवाने और कोरोना के खिलाफ सुरक्षाचक्र मजबूत हो, इसके मद्देनजर यह अभियान प्रारम्भ किया गया है. इस दौरान वरिष्ठ जनों ने भी टीके को पूर्णतया सुरक्षित बताया तथा कहा कि वैक्सीनेशन के बाद उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई है.

पढ़ें- बीकानेर में रविवार से 84 दिन की नहर बंदी, जलदाय विभाग का दावा, नहीं होगी पेयजल की समस्या

पाॅलिटेक्निक काॅलेज के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष 80 वषीय डाॅ. एम. पी. शर्मा ने बताया कि उन्होंने 5 मार्च को वैक्सीनेशन करवाया इसके बाद उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई है. इसी प्रकार उरमूल डेयरी के सेवानिवृत्त लेखाकार 63 वर्षीय हरिकिसन वर्मा, 64 वर्षीय अनिल कुमार चौपड़ा, 63 वर्षीय सत्यनारायण पुरोहित तथा दुर्गेश कंवर ने भी वैक्सीनेशन करवाए जाने तथा इससे किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने की जानकारी दी.

‘शहर के पाटों से, गांव की चौपालों तक’ देंगे जानकारी

जिला प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 8 से 12 मार्च तक घर-घर जाकर वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता का संदेश दिया जाएगा. इसके लिए पांच दिवसीय ‘शहर के पाटों से, गांव की चौपालों तक’ अभियान चलाया जाएगा.

अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि जिले के समस्त बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, नर्सिंग स्टूडेंट्स तथा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के अन्य कार्मिक पांच दिनों तक जागरुकता का अभियान चलाएंगे. इसी प्रकार 9 मार्च को जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में जागरुकता कार्यक्रम होंगे. प्रत्येक कार्यालय के प्रभारी की ओर से वैक्सीनेशन के संबंध में प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

बीकानेर. लोगों में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर फैल रही भ्रांतियाों को दूर करने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत शनिवार को ‘मंगल टीका जागरुकता अभियान’ के लिए वृद्धजन भ्रमण पथ पर शिविर आयोजित हुआ. जिसमे ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने कोविड वैक्सीनेशन और इसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में बताया.

उन्होंने कहा कि सभी पात्र व्यक्ति का वैक्सीनेशन करवाने और कोरोना के खिलाफ सुरक्षाचक्र मजबूत हो, इसके मद्देनजर यह अभियान प्रारम्भ किया गया है. इस दौरान वरिष्ठ जनों ने भी टीके को पूर्णतया सुरक्षित बताया तथा कहा कि वैक्सीनेशन के बाद उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई है.

पढ़ें- बीकानेर में रविवार से 84 दिन की नहर बंदी, जलदाय विभाग का दावा, नहीं होगी पेयजल की समस्या

पाॅलिटेक्निक काॅलेज के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष 80 वषीय डाॅ. एम. पी. शर्मा ने बताया कि उन्होंने 5 मार्च को वैक्सीनेशन करवाया इसके बाद उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई है. इसी प्रकार उरमूल डेयरी के सेवानिवृत्त लेखाकार 63 वर्षीय हरिकिसन वर्मा, 64 वर्षीय अनिल कुमार चौपड़ा, 63 वर्षीय सत्यनारायण पुरोहित तथा दुर्गेश कंवर ने भी वैक्सीनेशन करवाए जाने तथा इससे किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने की जानकारी दी.

‘शहर के पाटों से, गांव की चौपालों तक’ देंगे जानकारी

जिला प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 8 से 12 मार्च तक घर-घर जाकर वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता का संदेश दिया जाएगा. इसके लिए पांच दिवसीय ‘शहर के पाटों से, गांव की चौपालों तक’ अभियान चलाया जाएगा.

अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि जिले के समस्त बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, नर्सिंग स्टूडेंट्स तथा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के अन्य कार्मिक पांच दिनों तक जागरुकता का अभियान चलाएंगे. इसी प्रकार 9 मार्च को जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में जागरुकता कार्यक्रम होंगे. प्रत्येक कार्यालय के प्रभारी की ओर से वैक्सीनेशन के संबंध में प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.