बीकानेर. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 500 जवानों की साइकिल रैली, नशा मुक्ति और स्वच्छता के साथ-साथ अंहिसा का संदेश लेकर सोमवार को बीकानेर पहुंची. रैली का बीकानेर जिले में प्रवेश करते ही बीएसएसके सेक्टर मुख्यालय के अधिकारियों ने स्वागत किया.
जिले के सांखला फांटा से बीएसएफ के सेक्टर मुख्यालय तक रैली का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया. बीकानेर शहर में रैली के प्रवेश करते ही बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के साथ ही स्कूल और कॉलेजों के विद्यार्थियों के साथ ही सामाजिक और अन्य संस्थाओं ने भी रैली का स्वागत किया. इस दौरान मानव श्रृंखला बनाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.
पढ़ें: अलवर में फिर मॉब लिंचिंग, गो तस्कर के शक में भीड़ ने युवक को पीटा
हालांकि रैली के बीकानेर शहर में प्रवेश के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़ा हुआ. क्योंकि लेडी के साथ-साथ ही अन्य बाइक सवार और चौपाया वाहन चालक भी चल रहे थे. जिसके चलते साइकिल रैली के जवानों को दिक्कत होती नजर आई. बीकानेर शहर की मुख्य मार्गों से गुजरती हुई रैली बीएसएफ के सेक्टर मुख्यालय पहुंची और वहां एक दिन के विश्राम के बाद 25 सितंबर को बीकानेर से रवाना होगी. सोमवार को बीकानेर की बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.