बीकानेर. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शनिवार को एक दिन के बीकानेर के दौरे पर हैं. विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर सवाल पर कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने बड़ा बयान दिया है. बीकानेर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में जिस तरह से भाजपा की सरकार बनी है. उसके बाद कांग्रेस और विपक्ष में बौखलाहट है और 13 दिसंबर की घटना का उनको बहाना मिल गया. इसीके चलते इस मुद्दे को लेकर उन्होंने अब इस तरह का मुद्दा बनाया है.
पहले तय हुआ फिर क्यों पलटा विपक्ष: कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि 13 दिसंबर की घटना के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने यह बात कही की संसद की सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी है और उसके बाद पक्ष और विपक्ष के सदस्यों की बैठक हुई. सदन की कार्यवाही भी शुरू हो गई, लेकिन उसके बाद पता नहीं क्या षड्यंत्र हुआ कि सांसद लोकसभा में और राज्यसभा में तख्तियां लेकर आए.
उन्होंने कहा कि जबकि यह पहले ही तय हो गया था कि नई संसद में कोई सदस्य तख्ती लेकर नहीं आएगा. जब इस तरह की घटना हुई, तो उनके नाम सामने आए और यह कार्रवाई हुई है. सरकार की कोई भूमिका नहीं है क्योंकि सदन अध्यक्ष चलाते हैं.