बीकानेर. केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल बुधवार को एक दिन के दौरे पर बुधवार को बीकानेर पहुंचे. केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. मंत्रिमंडल विस्तार और पुनर्गठन को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मंत्रिमंडल विस्तार नहीं बल्कि दो धड़ों में बंटी सरकार का डैमेज कंट्रोल का प्रयास है.
कैबिनेट विस्तार पर वरिष्ठ विधायकों ने असंतोष दिखाना शुरू कर दिया है. अर्जुन मेघवाल ने मुख्यमंत्री के सलाहकारों (CM Advisors) की नियुक्ति को असंवैधानिक बताया. उन्होंने कहा कि संविधान में ऐसा कोई प्रारूप नहीं है. संसदीय सचिवों की नियुक्ति को लेकर तो कई बार हाईकोर्ट में मामला गया है.
उन्होंने कहा कि इन नियुक्तियों से साफ है कि दो धड़ों में बंटी कांग्रेस में असंतोष को दबाने के लिए सबको रेवड़ी बांटकर राजी करने का प्रयास किया गया है.बीकानेर के रविंद्र रंगमंच में केंद्रीय साहित्य अकादमी और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम देशज में शिरकत की.
कलाकारों को प्रोत्साहन मिलना चाहिए
इस दौरान अर्जुन मेघवाल ने कहा कि कला संस्कृति मंत्रालय की ओर से हमारे सांस्कृतिक विरासत को जिंदा रख रहे कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए यह प्रयास है. बीकानेर को सांस्कृतिक विरासत के संबोधन के लिए जाना जाता है. यहां कई परंपराएं विरासत में मिली है. उन्होंने कहा कि आयोजन बीकानेर में इसलिए किया गया है कि कला का बेहतरीन तरीक से संरक्षण हो सके.
कार्यक्रम में अलग-अलग 15 राज्यों से तकरीबन 350 सौ से ज्यादा कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम में मंत्री अर्जुन मेघवाल ने भी मीरा के एक भजन की प्रस्तुति देकर श्रोताओं की जमकर तालियां बटोरी.