बीकानेर. जिले के सरकारी स्कूल मोहता मूलचंद राजकीय विद्यालय के एमएम ग्राउंड में सालों से चल रही तीरंदाजी एकेडमी को बंद करने के प्रयासों के विरोध में खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया. तीरंदाजी सीख रहे खिलाड़ी अपने मेडल और धनुष के साथ तपती दोपहरी में जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन के लिए (archery Players reached collectorate for academy) पहुंचे.
इस दौरान खिलाड़ियों ने जिला कलेक्टर से मिलकर अपनी पीड़ा बताई. तीरंदाजी सीख रहे खिलाड़ियों का आरोप है कि एमएम स्कूल के अधीन सालों से यहां एकेडमी संचालित हो रही है. अब स्कूल प्रबंधन और पीटीआई एकेडमी को बंद करना चाहते हैं. जिससे हमारा खेल प्रभावित हो रहा है. खिलाड़ी राकेश विश्नोई ने कहा कि मैंने कई राष्ट्रीय और स्कूली खेल प्रतियोगिताओं में बीकानेर का प्रतिनिधित्व किया और मेडल जीता है.
पढ़े:अजमेर: टीए-डीए नहीं मिलने को लेकर रोल-बॉल के खिलाड़ियों ने जताया विरोध...
मेरे जैसे ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो इस एकेडमी से जुड़े हुए हैं और अनेक प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं. ग्राउंड पर एकेडमी को बाधित करने से हम सभी का खेल खराब हो रहा है. प्रसाधन की सुविधा को भी बंद कर दिया गया, जिससे खिलाड़ियों और खास तौर से पैरा खिलाड़ियों को परेशानी हो रही है.
वहीं तीरंदाजी एकेडमी के कोच गणेश व्यास का कहना है कि यह सब स्कूल प्रशासन और प्रतिनियुक्ति पर आए शारीरिक शिक्षक की शहर से हो रहा है और शारीरिक शिक्षक ने मुझे भी फोन कर एकेडमी को बंद करने के लिए कहा है, जबकि 2013 में ही स्कूल प्रशासन की ओर से मुझे अनुमति दी गई थी. लेकिन अब बिना किसी आदेश से एकेडमी को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है. उनका कि इससे खिलाड़ियों का खेल प्रभावित हो रहा है और एकेडमी में ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.