बीकानेर. देश के नामचीन भजन गायक और भजन सम्राट के नाम से पहचाने जाने वाले अनूप जलोटा बुधवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बीकानेर आए. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान अनूप जलोटा ने कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की.
करीब पांच दशक से हिंदुस्तान के साथ ही पूरे दुनिया में भजन पसंद करने वाले लोगों के लिए एक खास पसंद बन चुके नामचीन भजन गायक और पद्मश्री अनूप जलोटा बुधवार को बीकानेर के आचार्य शांति तुलसी प्रतिष्ठान की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में अनूप जलोटा ने बदलते दौर में आए बदलाव को लेकर कहा कि अब फिल्मी धुनों पर भजन बनाए जा रहे हैं. और उनमें कहीं ना कहीं भाव की कमी है और इसको लेकर वे समझाइश करते रहे है.
उन्होंने उम्मीद जताई है कि इसमें भी धीरे-धीरे अब रोक लगेगी. उन्होंने कहा कि मौलिकता का भाव होना जरूरी है वरना लोग भूल जाते है और रीमिक्स में यह चीज नहीं रहती है तो लोग याद भी नहीं करते है. इस दौरान अनूप जलोटा ने आने वाले दिनों में अपनी एक नई पेशकश को लेकर कहा कि अब वे उर्दू में भागवत गीता गाएंगे और यह लगभग तैयार हो चुकी है. आने वाले दिनों में यदि संभव हुआ तो पीएम मोदी के हाथों इसकी लॉन्चिंग करने की योजना है.
इस दौरान बिग बॉस में उनके जाने और जसलीन के साथ उनके विवाद को लेकर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. वे डेढ़ महीने तक बिग बॉस में रहे और इसलिए वे किसी भी बात का जवाब नहीं दे पाए. उनके जवाब नहीं दे पाने के चलते एक माहौल बाहर तैयार हो गया. लेकिन अगर वे दो दिन बाद ही बिग बॉस से बाहर आ जाते तो इस बात को इतना तूल नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि बाहर आने के बाद जसलीन के पिता के साथ उन्होंने इस पूरे मामले में अपनी बात कह दी है और वह जसलीन के पिता के साथ जसलीन के लिए कोई अच्छा लड़का ढूंढ रहे हैं.