ETV Bharat / state

बीकानेर: इंडो-अमेरिकी युद्धाभ्यास में शामिल एक अमेरिकी सैनिक मिला Corona Positive

author img

By

Published : Feb 9, 2021, 10:31 AM IST

Updated : Feb 9, 2021, 12:05 PM IST

बीकानेर के महाजन फील्ड में सोमवार को भारत-अमेरिकी संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू हुआ है लेकिन इसी बीच बताया जा रहा है कि युद्धाभ्यास में शामिल एक अमेरिकी सैनिक कोरोना पॉजिटिव मिला है.

India-US joint military exercise, बीकानेर न्यूज
इंडो-अमेरिका युद्धाभ्यास का एक अमेरिकी सैनिक पॉजिटिव

बीकानेर. काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन पर आधारित भारत और अमेरिकी सेनाओं का संयुक्त युद्धाभ्यास सोमवार को शुरू हुआ है. बताया जा रहा है कि महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत अमेरिकी सेनाओं के संयुक्त युद्धाभ्यास में शामिल होने के लिए आए अमेरिकी सैनिकों की टुकड़ी में एक अमेरिकी सैनिक कोरोना पॉजिटिव मिला है. हालांकि, सेना की प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि नहीं की है और रिपोर्ट नहीं मिलने की बात कही है.

उन्होंने कहा कि अगर कोई पॉजिटिव आया है तो भी चिंता की बात नहीं है क्योंकि संपूर्ण कोरोना गाइडलाइन के साथ इसकी पालना की जा रही है और लक्षण वाले व्यक्ति को अलग से आइसोलेट भी किया हुआ है. गौरतलब है कि 15 दिन के इस युद्धाभ्यास में शामिल होने के लिए अमेरिका के 240 से ज्यादा सैनिक भाग लेने के लिए महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में पहुंचे हैं. बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में हुई 22 वर्षीय अमेरिकी सैनिक पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ है.

यह भी पढ़ें. India-US joint military exercise 'Yudh Abhyas' बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू

हालांकि, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य और अस्पताल अधीक्षक ने कोरोना पॉजिटिव को लेकर जानकारी नहीं होने की बात कही है लेकिन कॉलेज प्रशासन की ओर से भेजी जाने वाली सूची में अमेरिकी सैनिक के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट है.

बता दें कि भारत और अमेरिकी सेना के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास बीकानेर (राजस्थान) की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू हुआ. 170 इन्फैंट्री ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर मुकेश भानवाला ने सोमवार को अमेरिकी दल का स्वागत किया. युद्धाभ्यास में भारतीय सेना के नए स्वदेशी एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर डब्ल्यूएसआई 'रुद्र', एमआई-17, चिनूक और अमेरिकी सेना के स्ट्राइकर वाहनों ने हिस्सा लिया.

बीकानेर. काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन पर आधारित भारत और अमेरिकी सेनाओं का संयुक्त युद्धाभ्यास सोमवार को शुरू हुआ है. बताया जा रहा है कि महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत अमेरिकी सेनाओं के संयुक्त युद्धाभ्यास में शामिल होने के लिए आए अमेरिकी सैनिकों की टुकड़ी में एक अमेरिकी सैनिक कोरोना पॉजिटिव मिला है. हालांकि, सेना की प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि नहीं की है और रिपोर्ट नहीं मिलने की बात कही है.

उन्होंने कहा कि अगर कोई पॉजिटिव आया है तो भी चिंता की बात नहीं है क्योंकि संपूर्ण कोरोना गाइडलाइन के साथ इसकी पालना की जा रही है और लक्षण वाले व्यक्ति को अलग से आइसोलेट भी किया हुआ है. गौरतलब है कि 15 दिन के इस युद्धाभ्यास में शामिल होने के लिए अमेरिका के 240 से ज्यादा सैनिक भाग लेने के लिए महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में पहुंचे हैं. बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में हुई 22 वर्षीय अमेरिकी सैनिक पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ है.

यह भी पढ़ें. India-US joint military exercise 'Yudh Abhyas' बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू

हालांकि, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य और अस्पताल अधीक्षक ने कोरोना पॉजिटिव को लेकर जानकारी नहीं होने की बात कही है लेकिन कॉलेज प्रशासन की ओर से भेजी जाने वाली सूची में अमेरिकी सैनिक के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट है.

बता दें कि भारत और अमेरिकी सेना के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास बीकानेर (राजस्थान) की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू हुआ. 170 इन्फैंट्री ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर मुकेश भानवाला ने सोमवार को अमेरिकी दल का स्वागत किया. युद्धाभ्यास में भारतीय सेना के नए स्वदेशी एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर डब्ल्यूएसआई 'रुद्र', एमआई-17, चिनूक और अमेरिकी सेना के स्ट्राइकर वाहनों ने हिस्सा लिया.

Last Updated : Feb 9, 2021, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.