बीकानेर. जिले में कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ता हुआ नजर आ रहा है और बुधवार को आई रिपोर्ट में हर तीसरा व्यक्ति पॉजिटिव के रूप में रिपोर्ट हुआ है. बुधवार को बीकानेर में कुल लिए गए 2965 सैंपल में 995 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं.
ऐसे में संक्रमण की दर 30 फीसदी के करीब पहुंच रही है. दूसरी ओर बुधवार को बीकानेर में करुणा से कुल 11 लोगों की मौत हुई है. साथ ही लगातार मई महीने में पांचवें दिन मौत का आंकड़ा औसतन 10 के करीब पहुंच रहा है. अब तक 5 दिनों में कुल 51 लोगों की कोरोना से इलाज के दौरान मौत हो गई है.
पढ़ें: कोरोना से बढ़ रहा मौत का आंकड़ा, मंगलवार को 12 लोगों की मौत
इसके अलावा कोरोना से हुई इन मौतों के आंकड़ों में पोस्ट कोविड रोगी शामिल नहीं है. जिनका अस्पताल में रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पोस्ट कोविड वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जाता है. वहीं दूसरी ओर बुधवार को कुल 714 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं. ऐसे में संक्रमण दर के मुकाबले अब रिकवरी दर बढ़ने से चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है.
उधर कोरोना संक्रमण को लेकर जन अनुशासन पखवाड़े के तहत कोविड गाइडलाइन की अवहेलना करने पर नगर निगम के दल ने बुधवार को 7 प्रतिष्ठानों को सीज कर 4 हजार का जुर्माना वसूला है.