बीकानेर. नयाशहर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात स्वर्ण व्यवसायी से हुई 40 लाख की लूट के मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. वहीं बुधवार को पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी के परिवार और स्वर्णकार समाज के लोगों ने नया शहर थानाधिकारी से मिलकर जल्द ही मामले का खुलासा करने और आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है.
मंगलवार देर रात को नयाशहर थाना क्षेत्र के मघाराम कॉलोनी में ज्वेलरी की दुकान करने वाले व्यवसायी चांदरतन को घर जाते समय 3 नकाबपोशों ने लूट लिया. व्यवसायी चांदरतन अपनी दुकान बंद करके अपने घर जा रहा था. उसके पास रखे बैग में सोना और नकदी थी. इस दौरान तीन नकाबपोश युवक चांदरतन से बैग छीनकर भाग गए.
घटना के बाद मोहल्लेवासियों और सुनता समाज के लोगों ने पुलिस अधिकारियों से तुरंत ही संपर्क किया. पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई लेकिन घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस को कोई सफलता हासिल नहीं हुई.
पढ़ें- अलवरः पुलिस के हत्थे चढ़ा भैंस चोर, अब तक 40 वारदातों को दे चुका है अंजाम
नयाशहर थानाधिकारी गुरु भूपेंद्र का कहना है, कि इसी तरह से लूट की पुरानी वारदातों के साथ ही उसमें शामिल अभियुक्तों की जानकारी जुटाई जा रही है. इस मामले में भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है, लेकिन अबतक कोई सफलता नहीं मिली है. थानाधिकारी ने यह भी कहा, कि जल्द ही इस मामले में भी पुलिस खुलासा कर देगी. वहीं इस घटना को लेकर स्वर्णकार समाज ने भी आक्रोश जताया है और जल्द ही खुलासा नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है.