बीकानेर. सेकंड ग्रेड पेपर लीक मामले में सरकार की ओर से लगातार सख्त रवैया देखने को मिल रहा है. पेपर लीक मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए सरकार ने 4 सरकारी कर्मचारियों को भी बर्खास्त कर दिया है. इनमें सिरोही जिले के सीनियर टीचर भागीरथ, जालोर के जसवंतराम स्कूल के सीनियर टीचर रावताराम, ठेलिया स्कूल के प्रिंसिपल सुरेश कुमार, चितलवाना झाब में तैनात सीनियर असिस्टेंट पुखराज शामिल हैं. दरअसल इन चारों को पहले ही निलंबित कर दिया गया था और अब इनको सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.
मास्टरमाइंड भी बर्खास्त: पेपर लीक मामले में शिक्षकों और सहायक की भूमिका सामने आने के बाद इनको निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय स्तर पर भी इन चारों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद संयुक्त निदेशक पाली मंडल ने दोनों शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने कनिष्ठ सहायक को बर्खास्त किया है. वहीं संस्कृत शिक्षा विभाग ने प्रिंसिपल सुरेश को बर्खास्त कर दिया है. वह इस पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.
पढ़ें: RPSC Paper Leak Case: भूपेंद्र सारण के मकान पर चला JDA का बुलडोजर, अवैध निर्माण ध्वस्त
24 दिसंबर को किया था निलंबित: पेपर लीक मामले में इन चारों लोगों की भूमिका सामने आने के बाद इनको 24 दिसंबर को निलंबित कर दिया गया था. उसी दिन इनके बर्खास्तगी की कार्रवाई को शुरू कर दिया गया था. शुक्रवार को उनकी बर्खास्तगी कर दी गई है.