बीकानेर. अपराधियों एवं गैंगस्टर के विरुद्ध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बीकानेर जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियार व कारतूस सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चारों आरोपी बीकानेर में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे और उसको लेकर योजना बना रहे थे. इनका संपर्क गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग से बताया जा रहा है.
आरोपियों से पुलिस ने दो देशी पिस्टल (माउजर), दो अतिरिक्त मैग्जीन और 50 जिन्दा कारतूस और एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी बरामद की है. जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशों के बाद लगातार बीकानेर में पुलिस गैंगस्टर और अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों पर नजर रखी हुई थी. पुलिस ने बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र के करणी औद्योगिक क्षेत्र से गजेन्द्र, विरेन्द्र सिंह, किशोर और तिलोकचन्द को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से बोलेरो कैंपर गाड़ी, हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं.
बीछवाल थानाधिकारी महेंद्रदत्त शर्मा के साथ ही कोतवाली, नयाशहर गंगाशहर थाना पुलिस और डीएसटी की टीम ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि चारों आरोपी बीकानेर में किसी आपराधिक वारदात को करने की फिराक में थे. हालांकि इससे पहले ही वे धरे गए. आरोपी गैंगस्टर रोहित गोदारा की गैंग के संपर्क में हैं. ऐसे में इन लोगों को हथियार सप्लाई करने वाले आरोपियों की भी पुलिस ने पहचान कर ली है. पुलिस इन लोगों की भी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.