ETV Bharat / state

बीकानेर में दोपहर तक मिले 33 नए कोरोना मरीज, 1226 पहुंचा आंकड़ा

author img

By

Published : Jul 17, 2020, 5:17 PM IST

बीकानेर में शुक्रवार दोपहर 33 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिले में अब तक कोरोना के कुल 1226 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें 29 की मौत हो चुकी है.

Covid-19 in Bikaner, बीकानेर न्यूज़
बीकानेर में मिले 33 नए कोरोना मरीज

बीकानेर. जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीकानेर में कोरोना संक्रमण अब कम्युनिटी स्प्रेड का रूप लेता हुआ नजर आ रहा है. बीकानेर प्रदेश के उन बड़े शहरों में शामिल हो गया है, जहां कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है. बीकानेर में शुक्रवार दोपहर 33 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

पढ़ें: MLA हॉर्स ट्रेडिंग केस: ऑडियो क्लिप की जांच के लिए SOG की टीम जाएगी मानेसर

बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं. शुक्रवार दोपहर 33 नए कोरोना पॉजिटिव केस बीकानेर के अलग-अलग क्षेत्रों से सामने आए हैं. इसमें एक ही परिवार के 4 लोग संक्रमित मिले हैं, वहीं पहले कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों के परिवार के लोग भी संक्रमित हुए हैं.

डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि जिले में अब तक 410 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. फिलहाल यहां 787 एक्टिव केस हैं. बीकानेर में अब तक कुल 49,000 से ज्यादा जांच की जा चुकी है.

पढ़ें: कांग्रेस को कटारिया की दो टूक, कहा- आरोप लगाने वाले खुद भी कार्रवाई के लिए रहें तैयार

साथ ही बता दें कि जिले में अब तक कोरोना के कुल 1226 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें 29 की मौत हो चुकी है. शहर के 3 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू के चलते आधा शहर कर्फ्यू की जद में है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों के क्षेत्र में भी कर्फ्यू लगाया गया है.

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 27,333

राजस्थान में शुक्रवार दोपहर तक 159 कोरोना मरीज सामने आए और पिछले 12 घंटों में 4 मरीजों की मौत हुई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 27,333 पर हो गया है. साथ ही कोरोना से अब तक 542 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 11,51,952 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 20,028 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 19,493 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 6,763 एक्टिव केस हैं.

बीकानेर. जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीकानेर में कोरोना संक्रमण अब कम्युनिटी स्प्रेड का रूप लेता हुआ नजर आ रहा है. बीकानेर प्रदेश के उन बड़े शहरों में शामिल हो गया है, जहां कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है. बीकानेर में शुक्रवार दोपहर 33 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

पढ़ें: MLA हॉर्स ट्रेडिंग केस: ऑडियो क्लिप की जांच के लिए SOG की टीम जाएगी मानेसर

बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं. शुक्रवार दोपहर 33 नए कोरोना पॉजिटिव केस बीकानेर के अलग-अलग क्षेत्रों से सामने आए हैं. इसमें एक ही परिवार के 4 लोग संक्रमित मिले हैं, वहीं पहले कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों के परिवार के लोग भी संक्रमित हुए हैं.

डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि जिले में अब तक 410 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. फिलहाल यहां 787 एक्टिव केस हैं. बीकानेर में अब तक कुल 49,000 से ज्यादा जांच की जा चुकी है.

पढ़ें: कांग्रेस को कटारिया की दो टूक, कहा- आरोप लगाने वाले खुद भी कार्रवाई के लिए रहें तैयार

साथ ही बता दें कि जिले में अब तक कोरोना के कुल 1226 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें 29 की मौत हो चुकी है. शहर के 3 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू के चलते आधा शहर कर्फ्यू की जद में है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों के क्षेत्र में भी कर्फ्यू लगाया गया है.

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 27,333

राजस्थान में शुक्रवार दोपहर तक 159 कोरोना मरीज सामने आए और पिछले 12 घंटों में 4 मरीजों की मौत हुई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 27,333 पर हो गया है. साथ ही कोरोना से अब तक 542 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 11,51,952 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 20,028 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 19,493 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 6,763 एक्टिव केस हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.