बीकानेर. सीकर के राजू ठेहट हत्याकांड में AK 47 सप्लाई करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों बदमाश रोहित गोदारा गैंग से जुड़े हैं. इन पर पुलिस ने पहले से ही इनाम घोषित किया हुआ है.
बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बुधवार को बताया कि तीनों बदमाश घटना के बाद से ही अलग-अलग स्थानों पर फरारी काट रहे थे और देश के बाहर नेपाल में भी इनके फरारी काटने की जानकारियां सामने आई है. तीनों बदमाश विजयपाल, कमल और श्रवण एक साथ ही महाराष्ट्र के नासिक में एक फ्लैट पर फरारी काट रहे थे. इनके वहां होने की सूचना मिलने के बाद बीकानेर से एक स्पेशल टीम बनाकर रवाना की गई. टीम ने कई दिन तक बदमाशों की निगरानी की और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर बीकानेर लाया गया है. कमल और श्रवण पर मुख्यालय जोधपुर और बीकानेर पुलिस ने भी एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है. तो वहीं विजयपाल पर बीकानेर रेंज आईजी ने 40000 का इनाम घोषित किया हुआ है.
पढ़ें: Raju Thehat murder case: लॉरेंस गैंग का मुख्य साथी शक्ति सिंह गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
मिलेगा प्रमोशनः गौतम ने बताया कि यह तीनों बदमाश गैंगस्टर रोहित गोदारा के साथी हैं और बीकानेर के अलावा देश के कई राज्यों में घूम-घूम कर फरारी काट रहे थे. महाराष्ट्र के नासिक के जिस फ्लैट से इनको पकड़ा गया, उस फ्लैट से ये बाहर नहीं निकलते थे और मोबाइल ऐप के जरिए यह अपने साथियों और दूसरे लोगों से संपर्क में रहा करते थे. बीकानेर पुलिस ने आरोपियों के फ्लैट में होने की जानकारी पुख्ता होने के बाद नासिक पुलिस के सहयोग से इनको गिरफ्तार किया. पुलिस टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के प्रस्ताव भिजवाने की भी बात कही है.