बीकानेर. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन यहां कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. सोमवार को भी यहां 118 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में पिछले पांच दिनों में यहां कोरोना के 779 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं सोमवार को जिले में 42 साल के एक मिठाई विक्रेता की कोरोना से मौत भी हो गई है.
जिले में अब तक कोरोना के कुल 10 हजार 700 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से अब तक 142 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, यहां अब कोरोना के 2 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. हांलाकि एक्टिव केस की संख्या को लेकर भी विरोधाभास भी शुरू हो गया है. क्योंकि घर पर क्वॉरेंटाइन होने वाले लोगों की दोबारा रिपोर्ट नेगेटिव आने की सही जानकारी खुद विभाग के पास भी नहीं है.
ये भी पढ़ेंः बीकानेर : ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान
सैंपलिंग प्रक्रिया हुई तेज..
जिले में कोरोना के मामलों में तेजी हो रही बढ़ोतरी का एक कारण सैंपलिंग प्रक्रिया में आई तेजी भी है. प्रशासन ने कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए जिले में सैंपलिंग की प्रक्रिया तेज कर दी है. जिसकी वजह से कोरोना के मामले भी ज्यादा सामने आ रहे हैं. अब तक यहां कोरोना जांच के लिए 1 लाख 80 हजार लोगों के सैंपल लिए चुके हैं.