भीलवाड़ा. शहर में सतत सेवा संस्थान की ओर से परमवीर चक्र से सम्मानित योगेंद्र सिंह यादव का राजीव गांधी ऑडिटोरियम में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. अभिनंदन समारोह में छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. वहीं, कार्यक्रम की समाप्ति के बाद योगेंद्र सिंह यादव ने अपना अनुभव साझा किया.
ये पढ़ें: भीलवाड़ा में हुआ पुलवामा हमले में शहीद राजस्थान के 5 जवानों के परिवारों का सम्मान
योगेंद्र सिंह यादव ने बताया कि परमवीर चक्र से सम्मान से पहले किस तरह उन्होंने दुश्मनों को दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर किया. योगेंद्र सिंह यादव ने कहा कि हिंदुस्तान का हर सैनिक किसी चीज को प्राप्त करने के लिए नहीं बल्कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए काम करता है. मुझे भारतीय सेना का हिस्सा बनकर भारत मां की सेवा करने का सौभाग्य मिला.
उस दौरान मुझे कारगिल युद्ध लड़ने का सौभाग्य भी मिला. वहां मैं अपने साथियों के साथ लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश की. साथ ही वर्तमान में आतंकवादी हमले को लेकर परमवीर चक्र से सम्मानित योगेंद्र सिंह यादव ने कहा कि देश की सेना आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है.