भीलवाड़ा. भीलवाड़ा के प्राचीन मंदिरों में से एक हरनी महादेव मंदिर के शिखर ध्वज स्थापना के 52 वर्ष पूरे हो गए. इस अवसर पर गुरुवार को मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया, जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर के शिखर को बदला गया. वहीं भगवान भोलेनाथ के विशेष पूजा आरती भी की गई.
इस दौरान भक्तों ने देश को कोरोना मुक्ति और सुख-शांति बनाए रखने की कामना की. अनुष्ठान के बाद आयोजित जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह में सभापति राकेश पाठक, डेयरी चेयरमैन रतन लाल चौधरी और सभापति मंजू पोखरना सहित कई जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया.
हरनी महादेव मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी गोपाल दरक ने कहा कि भीलवाड़ा के प्राचीन मंदिरों में से एक 800 वर्ष पुराने अरावली पर्वत श्रंखला पर स्थित हरनी महादेव मंदिर के स्थापना के 52 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में हर वर्ष की भांति आज भी धार्मिक अनुष्ठान और जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित किया गया.
वहीं इससे पूर्व हरनी महादेव मंदिर शिखर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ध्वज की स्थापना की गई. इसके बाद पंडित भगवती प्रसाद शर्मा ने भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना की. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया.