भीलवाड़ा. महात्मा गांधी चिकित्सालय के प्रशासन की ओर से ब्रेस्ट कैंसर जांच के लिए मेमोग्राफी सुविधा निशुल्क कर दी गई है. इसके लिए महिलाओं को यूनियन और चिकित्सक द्वारा निशुल्क जांच की पर्ची दी जाएगी. जिससे वह शहर में कही भी निजी लैब पर निशुल्क जांच करवा सकेगी.
निशुल्क जांच की गई मांग
राजस्थान नर्सेज यूनियन के जिलाध्यक्ष ने कहा कि चिकित्सालय में आने वाली ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिलाएं पैसे के अभाव के चलते जांच नहीं करवा पाती है.जिस कारण वह कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से ग्रस्त हो जाती है. जिसको लेकर पीएमओ डॉ.अरुण गोल्ड और सीएमएचओ डॉ.मुस्ताक खान से वार्ता की और ऐसी पीड़ित महिलाओं की निशुल्क जांच करवाने की मांग की गई.
पढ़ेंः भीलवाड़ा में बिजली की बढ़ती दरों के खिलाफ भाजयुमो ने किया प्रदर्शन, ऊर्जा मंत्री की निकाली शव यात्रा
विद्यार्थियों को दी गई जानकारी
यूनियन की ओर से सोमवार को महात्मा गांधी चिकित्सालय में स्तन कैंसर के प्रति महिलाओं को जागृत करने के लिए उपस्थित नर्सिंग स्टाफ और मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को इसकी जानकारी दी. इस दौरान कैंसर नोडल ऑफिसर डॉ.कल्पना श्रीवास्तव ने कहा कि जिला चिकित्सालय में 2017 में कैंसर यूनिट की स्थापना की गई थी. जिसमें अब तक 965 कैंसर के पीड़ित चयनित किए गए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिलाएं आती है.