भीलवाड़ा. जिले में पति के पीटने से परेशान एक महिला अपनी 8 महीने की मासूम बेटी के साथ घर से निकल गई और न्याय के लिए 15 किलोमीटर पैदल चलकर भीलवाड़ा पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने कंट्रोल रूम पर सूचना देकर महिला को सखी सेंटर पहुंचाया.
बता दें, पीड़ित महिला मूलतः बिहार निवासी है. महिला की तीन साल पहले शादी हुई है. महिला के साथ उसका पति आए मारपीट करता है, जिससे वह परेशान है. महिला पिछले 2 साल से पति के मारपीट करने से परेशान है और कई बार मांडल थाने में भी अपनी पीड़ा बता चुकी है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला. ऐसे में वह 15 किलोमीटर पैदल चलकर सोमवार को भीलवाड़ा पहुंची.
महिला भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक के पास न्याय मांगने के लिए आई है. महिला को पुलिस ने महात्मा गांधी अस्पताल स्थित सखी सेंटर पहुंचाया. सखी सेंटर पर महिला ने बताया कि उसका पति बेरहमी से उसके साथ मारपीट करता है. इस संबंध में उसने मांडल थाने में भी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
सखी सेंटर प्रभारी गरिमा परिहार के अनुसार सखी सेंटर स्टाफ ने मांडल थाने में सूचना देकर उसके पति को बुलवाया. सखी सेंटर स्टाफ ने महिला के पति से समझाइश कर उसे पति से साथ रवाना किया.