ETV Bharat / state

सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव : बेरोजगारों ने भरी हुंकार, नौकरी नहीं तो काग्रेस को वोट नहीं के लगाए नारे - राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2021

भीलवाड़ा में गुरुवार को सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने कांग्रेस प्रत्याशी के विरोध में नारे लगाए. इसके साथ ही संघ ने कस्बे में पेम्पलेट का भी वितरण किया. बेरोजगारों ने राजस्थान सरकार के खिलाफ नौकरी नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाकर रैली निकाली.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें,Rajasthan Assembly by-election 2021
बेरोजगारों ने कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ लगाए नारे
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 3:42 PM IST

भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी के विरोध में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने गंगापुर कस्बे में घूम-घूम कर पेम्पलेट वितरण किए. इस दौरान राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने सरकार पर हमला बोला.

बेरोजगारों ने कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ लगाए नारे

राजस्थान में बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं ने सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में हल्ला बोलते कांग्रेस उम्मीदवार को हराने की ठान ली है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ और समस्त प्रदेश के युवा बेरोजगारों ने सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर में राजस्थान सरकार के खिलाफ नौकरी नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाते हुए नीलकंठ महादेव मंदिर से रैली निकाली.

इस दौरान करीब 50 हजार पेम्पलेट वितरण किए गए. बेरोजगार महासंघ ने सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में दिनेश शर्मा को उम्मीदवार घोषित कर कांग्रेस उम्मीदवार को घेरने की रणनीति तैयार की है. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव की अगुवाई में सैकड़ों युवाओं ने नाचते गाते ढपली पर अपनी मांगों को जनता के सामने रखा.

पढ़ें- उपचुनाव का रण : कांग्रेस की मजबूत किलेबंदी, स्टार प्रचारकों के बाद हर सीट पर उतारेगी 100-100 प्रचारक

महासंघ अध्यक्ष यादव का कहना है कि राजस्थान सरकार ने युवाओं के साथ वादाखिलाफी की है. 16 सूत्रीय मांगों पर दिए गए धरने के बाद सरकार ने नौकरी का आश्वासन दिया था लेकिन अब सरकार मुकर गई है इसलिए राजस्थान में हो रहे तीनों उपचुनाव में महासंघ ने अपने उम्मीदवार उतारकर कांग्रेस को हराने की रणनीति तैयार की है. महासंघ के युवाओं ने बाद में दिवंगत विधायक कैलाश त्रिवेदी के रायपुर में निवास स्थान पर भी हल्ला बोल प्रदर्शन किया.

भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी के विरोध में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने गंगापुर कस्बे में घूम-घूम कर पेम्पलेट वितरण किए. इस दौरान राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने सरकार पर हमला बोला.

बेरोजगारों ने कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ लगाए नारे

राजस्थान में बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं ने सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में हल्ला बोलते कांग्रेस उम्मीदवार को हराने की ठान ली है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ और समस्त प्रदेश के युवा बेरोजगारों ने सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर में राजस्थान सरकार के खिलाफ नौकरी नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाते हुए नीलकंठ महादेव मंदिर से रैली निकाली.

इस दौरान करीब 50 हजार पेम्पलेट वितरण किए गए. बेरोजगार महासंघ ने सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में दिनेश शर्मा को उम्मीदवार घोषित कर कांग्रेस उम्मीदवार को घेरने की रणनीति तैयार की है. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव की अगुवाई में सैकड़ों युवाओं ने नाचते गाते ढपली पर अपनी मांगों को जनता के सामने रखा.

पढ़ें- उपचुनाव का रण : कांग्रेस की मजबूत किलेबंदी, स्टार प्रचारकों के बाद हर सीट पर उतारेगी 100-100 प्रचारक

महासंघ अध्यक्ष यादव का कहना है कि राजस्थान सरकार ने युवाओं के साथ वादाखिलाफी की है. 16 सूत्रीय मांगों पर दिए गए धरने के बाद सरकार ने नौकरी का आश्वासन दिया था लेकिन अब सरकार मुकर गई है इसलिए राजस्थान में हो रहे तीनों उपचुनाव में महासंघ ने अपने उम्मीदवार उतारकर कांग्रेस को हराने की रणनीति तैयार की है. महासंघ के युवाओं ने बाद में दिवंगत विधायक कैलाश त्रिवेदी के रायपुर में निवास स्थान पर भी हल्ला बोल प्रदर्शन किया.

Last Updated : Apr 1, 2021, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.