ETV Bharat / state

उद्योग नगरी भीलवाड़ा के आने वाले नए उद्योगपतियों के लिए उद्यम समागम प्रदर्शनी मेला - udyam samagam exhibition

उद्योग नगरी भीलवाड़ा में आने वाले उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए भीलवाड़ा के माणिक्य लाल वर्मा टेक्सटाइल कॉलेज में जिला उद्योग केंद्र की ओर से दो दिवसीय उद्योग प्रोत्साहन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. उद्यम समागम प्रदर्शनी में भीलवाड़ा के साथ ही प्रदेश भर के अग्रणीय उद्योगपतियों की तरफ से 50 से अधिक स्टॉल लगाए गई.

bhilwara news  udyam samagam  udyam samagam exhibition  exhibition fair organized in bhilwara
उद्योगपतियों के लिए उद्यम समागम प्रदर्शनी मेला
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 5:03 PM IST

भीलवाड़ा. उद्यम समागम प्रदर्शनी का शुभारंभ बुधवार को जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर किया. प्रदर्शनी के पश्चात जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि उद्योग नगरी भीलवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र के नाते भीलवाड़ा में उभरते उद्यमियों के लिए यह मेला बेहतर प्लेटफार्म साबित होगा.

उद्योगपतियों के लिए उद्यम समागम प्रदर्शनी मेला

भट्ट ने यह भी कहा कि आने वाले समय में उद्योगपतियों के लिए अलग से अप्रेल पार्क भी मनाया जाएगा. वहीं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपुल जानी ने कहा कि कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में उद्योगों से संबंधित यहां पर छोटे रूप में छोटी-छोटी स्टॉल लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में 50 से अधिक स्टाल लगाई गई. समागम का मुख्य उद्देश्य जिले में औद्योगिक विकास और संभावनाओं के साथ विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय योजनाओं की जानकारी देना है.

यह भी पढ़ेंः चूरू: 3 महीने से अपहृत नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने की मांग, दी चेतावनी

माणिक्य लाल वर्मा टेक्सटाइल महाविद्यालय में दो दिवसीय सेमिनार में जिले के उद्यमी, भावी उद्यमी और स्वरोजगार के लिए युवा हिस्सा ले रहे हैं. साथ ही समागम में जीएसटी रिटर्न भरना, टेक्सटाइल और गारमेंट सेक्टर की लेटेस्ट डिजाइन, निर्यात, माइक्रो फाइनेंस, गुणवत्ता नियंत्रण, उद्यमिता प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.

भीलवाड़ा. उद्यम समागम प्रदर्शनी का शुभारंभ बुधवार को जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर किया. प्रदर्शनी के पश्चात जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि उद्योग नगरी भीलवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र के नाते भीलवाड़ा में उभरते उद्यमियों के लिए यह मेला बेहतर प्लेटफार्म साबित होगा.

उद्योगपतियों के लिए उद्यम समागम प्रदर्शनी मेला

भट्ट ने यह भी कहा कि आने वाले समय में उद्योगपतियों के लिए अलग से अप्रेल पार्क भी मनाया जाएगा. वहीं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपुल जानी ने कहा कि कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में उद्योगों से संबंधित यहां पर छोटे रूप में छोटी-छोटी स्टॉल लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में 50 से अधिक स्टाल लगाई गई. समागम का मुख्य उद्देश्य जिले में औद्योगिक विकास और संभावनाओं के साथ विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय योजनाओं की जानकारी देना है.

यह भी पढ़ेंः चूरू: 3 महीने से अपहृत नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने की मांग, दी चेतावनी

माणिक्य लाल वर्मा टेक्सटाइल महाविद्यालय में दो दिवसीय सेमिनार में जिले के उद्यमी, भावी उद्यमी और स्वरोजगार के लिए युवा हिस्सा ले रहे हैं. साथ ही समागम में जीएसटी रिटर्न भरना, टेक्सटाइल और गारमेंट सेक्टर की लेटेस्ट डिजाइन, निर्यात, माइक्रो फाइनेंस, गुणवत्ता नियंत्रण, उद्यमिता प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.