भीलवाड़ा. प्रदेश के भीलवाड़ा जिले में शनिवार को एक महिला को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. भीलवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता के अपहरण में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर लिया है. पुलिस ने गैंगरेप की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
आज रविवार को भीलवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह ने आज गंगापुर कस्बे के पुलिस स्टेशन में प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी किथाना क्षेत्र के आमली रोड पर एक महिला नग्न खड़ी है. उसके बाद थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला को गंगापुर अस्पताल ले जाकर मेडिकल करवाया गया. पुलिस की पूछताछ में पीड़ित महिला ने बताया कि उनके परिचित उनसे मिलना चाहते थे इसलिए वह घर के बाहर गई थी. जहां से दो युवकों ने उसे बाइक पर अगवा कर लिया. फिर वे उसे एक खंडहर जगह पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. जिससे घबराकर पीड़िता उन दोनों युवकों की चंगुल से पानी पीने के बहाने रोड़ पर आ आई. जहां राहगीरों ने पुलिस को उक्त महिला की सूचना दी.
हालांकि, पुलिस को मिली सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए मैं, पुलिस उपाधीक्षक व थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिर पूरे क्षेत्र में आरोपियों की धर पकड़ के लिए सर्च अभियान चलाया गया. इसके साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए. सीसीटीवी में पाया कि छोटू और गिरधारी नाम के दो युवक मोबाइल पर बात कर रही महिला को जबरन बाइक पर बिठाया. उस फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके पकड़ गए आरोपियों से पूछताछ करके सबुत इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है.
पढ़ें Bhilwara Gangrape : घर के बाहर घूम रही महिला को अगवा कर किया सामूहिक दुष्कर्म, 3 आरोपी हिरासत में
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छोटू और गिरधारी नाम के युवकों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित महिला उनसे बचते बचाते हुए निर्वस्त्र हालत में ही सड़क तक पहुंची थी. वहीं राजस्थान के डीजीपी की ओर से जारी प्रेस नोट के सवाल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह ने कहा कि ऐसी मेरी जानकारी में नहीं है. हम (भीलवाड़ा पुलिस) गैंगरेप ही मान रही है. फिलहाल सबुत इकट्ठे किए जा रहे हैं जल्द ही आरोपियों के खिलाफ चालान पेश कर सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
पढ़ें नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म करने आरोपी को 20 साल की सजा, 20 हजार रुपये से दंडित
गैंगरेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज : भीलवाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह ने कहा कि महिला के साथ गैंगरेप की घटना के मामले में हमने धारा 366, 376 डी व 323 में मामला दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी है.