ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में ट्रक और डंपर की आमने-सामने भिड़ंत, चालकों की मौत - road accident in rajasthan

भीलवाड़ा जिले में गुरुवार को एक ट्रक और डंपर की आमने-सामने भिड़ंत (Road Accident in Bhilwara) हो गई. हादसे में दोनों गाड़ियों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Truck and dumper collide in Bhilwara, road accident in rajasthan
ट्रक और डंपर की आमने-सामने भिड़ंत
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 12:42 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के जहाजपुर क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर एक गलत दिशा में आ रहे ट्रेलर ने डंपर को टक्कर मार (Road Accident in Bhilwara) दी. हादसे में दोनों वाहन चालकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को लेकर जहाजपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें- #JeeneDo: महिला का अश्लील वीडियो बना करता रहा 'अत्याचार', मामला दर्ज होते ही फरार

जहाजपुर थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर एक ट्रेलर गलत दिशा में आ रहा था. इसी दौरान ट्रेलर की डंपर में आमने-सामने भिड़ंत (Road Accident in Bhilwara) हो गई. उन्होंने बताया कि हादसे में दोनों वाहन चालकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. पुलिस ने दोनों शवों को जहाजपुर स्थित सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.

नायक ने बताया कि ट्रेलर में सीमेंट भरा हुआ था. ट्रेलर चालक की पहचान अरनिया घोड़ा शाहपुरा का निवासी सांवरिया गाडरी बताया जा रहा है. वहीं, डंपर चालक की पहचान नाथू सिंह दरोगा के रूप में हुई है. हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया था. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया और यात्रा को सुचारू करवाया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भीलवाड़ा. जिले के जहाजपुर क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर एक गलत दिशा में आ रहे ट्रेलर ने डंपर को टक्कर मार (Road Accident in Bhilwara) दी. हादसे में दोनों वाहन चालकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को लेकर जहाजपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें- #JeeneDo: महिला का अश्लील वीडियो बना करता रहा 'अत्याचार', मामला दर्ज होते ही फरार

जहाजपुर थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर एक ट्रेलर गलत दिशा में आ रहा था. इसी दौरान ट्रेलर की डंपर में आमने-सामने भिड़ंत (Road Accident in Bhilwara) हो गई. उन्होंने बताया कि हादसे में दोनों वाहन चालकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. पुलिस ने दोनों शवों को जहाजपुर स्थित सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.

नायक ने बताया कि ट्रेलर में सीमेंट भरा हुआ था. ट्रेलर चालक की पहचान अरनिया घोड़ा शाहपुरा का निवासी सांवरिया गाडरी बताया जा रहा है. वहीं, डंपर चालक की पहचान नाथू सिंह दरोगा के रूप में हुई है. हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया था. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया और यात्रा को सुचारू करवाया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.