भीलवाड़ा. जिले में शुक्रवार से मौसम ने करवट बदल ली है. ऐसे में जिले में मानसून सक्रिय हो गया है. जहां शुक्रवार तक स्थानीय लोगो को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था वहीं दोपहर में बारिश की बूंदो से मौसम खुसनुमा हो गया.
जिले के करैरा क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाद से ही मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया जो लगभग एक घंटे तक जारी रहा. बारिश होने से क्षेत्र से उद्गम स्थल मानसी नदी और खारी नदी में पानी की आवक शुरू हो गई. वहीं क्षेत्र में जो बाध पानी का इंतजार कर रहे थे, उसमें भी पानी की आवक शुरू हो गई.
बता दे कि जिले में खरीफ की फसल के रूप में किसानों ने उड़द, तिल, ज्वार, मुग, बाजरा, सोयाबीन, मक्का, कपास की फसल बो रखी है. जहां दलन की फसलें परिपक्व होने की ओर है. वहीं किसानों ने इस बारिश से दलहन की फसलों में नुकसान बताया है.
पढ़े: एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की चयन समिति की मेंबर बनीं कृष्णा पूनिया
भीलवाड़ा सिंचाई विभाग के अंतर्गत जिले में 60 बांध मौजूद है. जिसमें से 35 बाध ओवरफ्लो हो गए हैं. वहीं कुछ बांध भराव समता की ओर पहुंचने वाले है. कुछ बांध अभी भी पानी का इंतजार कर रहे हैं.