भीलवाड़ा. पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को जिले की हुरडा पंचायत समिति की 23 ग्राम पंचायतों पर सरपंच और पंच के लिए मतदान हो रहा है. जहां राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक ने एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन की पालना के निर्देश दिए.
पढ़ें: बीकानेर: बज्जू और लूणकरणसर के पंचायत चुनाव में मतदान के लिए वोटरों में उत्साह
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक महेंद्र लोढ़ा ने सरेरी, कंवलियास, सोडार, जालमपुरा, अटाली, खेजड़ी, गागेडा और खारी का लांबा मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि 8 से 10 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया है. सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है और इस बार कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए मतदान संपन्न करवाया जा रहा है. साथ ही मतदान केन्द्र के बाहर 200 मीटर से आगे प्रत्याशियों की भीड़ के सवाल पर पर्यवेक्षक महेंद्र लोढ़ा ने कहा कि इसके लिए हमने सुरक्षा में मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मतदान केंद्र के बाहर भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जाए.
सीकर की धोद पंचायत समिति की 57 पंचायतों में चुनाव जारी
धोद पंचायत समिति की 57 ग्राम पंचायतों में पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है. इन ग्राम पंचायतों के 330 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है. ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 342 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. साथ ही पंच और सरपंच के लिए 22 लाख 7 हजार 600 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. वहीं मतदान शाम 5:30 बजे तक चलेगा और इसके तुरंत बाद ही मतगणना शुरू हो जाएगी और रात तक नतीजे जारी कर दिए जाएंगे.