भीलवाड़ा. शहर के सदर इलाके में निराश चौराहे के पास चलते कार में बुधवार को अचानक आग लग गई. कार में आग लगने पर ड्राइवर ने कार को रोक कर अपनी जान बचाई. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल और सदर थाना पुलिस ने आग पर काबू पाया. मगर तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी.
वहीं अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग के कारण आसपास के क्षेत्र में लोगों का जमावड़ा एकत्रित हो गया, जिसके कारण कुछ देर के लिए कोटा मार्ग पर रोक लगा दी गई.
यह भी पढ़ें: भरतपुर में मेडिकल दुकान में लगी आग, 1 युवक जिंदा जला
सदर थाने के हेड कांस्टेबल स्माइल खान ने कहा कि कोटडी निवासी बाबू सेठी की कार रिपेयर के लिए मैकेनिक अशफाक मोहम्मद भीलवाड़ा लेकर आ रहा था. इस दौरान इरास चौराहे के निकट कार में अचानक आग लग गई, जिसके कारण पूरी कार जलकर राख हो गई. फिलहाल, अभी तक आग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.