भीलवाड़ा. भीलवाड़ा में राजस्थान खेल मंत्री अशोक चांदना की ओर से राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता में प्रदेश के 400 पहलवान भाग ले रहे हैं. इसमें 300 पुरुष और 125 महिला पहलवान भाग ले रही हैं. इस प्रतियोगिता में विजेता पहलवान जालंधर में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
वहीं इस मौके पर खेल मंत्री ने कहा कि, प्रदेश में ओलंपिक की तर्ज पर खेलों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 5 से 7 हजार के बीच खिलाड़ी भाग लेंगे. उन्होंने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि, सरकार ने प्रदेश को अपनी नीतियों के कारण पीछड़ने पर मजबूर किया था. हमारी सरकार के आते ही हमने आरसीए के ताले प्राथमिकता से खुलवाए है.
पढ़ें: करतारपुर गलियारा : सुल्तानपुर लोधी के गुरुद्वारे में पीएम मोदी ने मत्था टेका
साथ ही खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि, इस राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को राज्य सरकार की ओर से स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी. जिससे आने वाले समय में वह प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे. इसके साथ ही सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों को दीया जाने वाला 2% आरक्षण की जटिलता को भी हमने खत्म कर दीया है. जिससे आने वाले समय में खिलाड़ियों को नौकरियां मिल सकेंगी.
वहीं उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि, खेलों में आज जो संसाधनों की कमी है, वह पूर्वर्ती सरकार की नीतियों के कारण है. हम खेलों को प्राथमिकता से ले रहे हैं और आने वाले समय में हर जिला स्तर पर खेल अधिकारी को सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. जिससे कि प्रदेश के खिलाड़ी हरियाणा और पंजाब के खिलाड़ियों को टक्कर दे सकेंगे. क्रिकेट के सवाल पर चांदना ने कहा कि मैं स्वयं क्रिकेट का खिलाड़ी रहा हूं. जिसकी वजह से मैंने इसे प्राथमिकता से लेकर काम किया है. आरसीए का विवाद खत्म हो गया है और ताले भी खुल गए हैं.