भीलवाड़ा. शहर के राजेंद्र मार्ग स्कूल में आज 66वीं राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. 17 से 19 वर्ष के बालकों के बीच हो रही इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर की 78 टीमें भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी व पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा ने (Hagami Lal Mewara inaugurate volleyball tournament) किया. मेवाड़ा का कहना है कि जो सम्मान खिलाड़ी के तौर पर मिलता है, वैसा सम्मान राजनीति में नहीं मिलता है.
मेवाड़ा ने कहा कि खिलाड़ी व सैनिक को सबसे ज्यादा सम्मान मिलता है. देश में खिलाड़ी और सैनिक संघर्ष के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. खिलाड़ी और सैनिक में जातिगत भेदभाव नहीं होता है. खिलाड़ी बड़े दिल का होता है. जब खेल मैदान में रेफरी से कोई जजमेंट गलत लग जाता है, तो उसके बाद भी खिलाड़ी रैफरी पर उंगली उठा कर स्वीकार करता है. उसके बाद वह रेफरी पर गुस्सा नहीं निकाल कर बॉल पर गुस्सा निकालता है. वॉलीबॉल की एक टीम में 12 खिलाड़ी होते हैं जिसमें सभी जाति, संप्रदाय और धर्म के खिलाड़ी शामिल होते हैं. जहां सभी खिलाड़ी एक साथ बैठकर खाना खाते हैं. खिलाड़ियों के बीच इतना भाईचारा होता है.
पढ़ें: ग्रोसरी की दुकान पर नौकरी करने को मजबूर महिला वालीबॉल खिलाड़ी
मेवाड़ा ने कहा कि खेल में जो भाईचारा है, वह भाईचारा राजनीति में नहीं है. राजनीति के क्षेत्र में भाई-भाई का सगा नहीं होता है. जबकि खेल ऐसी चीज है इसमें भाईचारा अधिक होता है. जो सम्मान खेल में मिलता है, वैसा राजनीति में नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में कितना ही अच्छा काम करता हूं, लेकिन मेरे विरोधी अपशब्द ही कहेंगे. जबकि खेल में हमेशा खिलाड़ी को मान सम्मान ज्यादा मिलता है. इसीलिए मैं मानता हूं कि आज मुझे खिलाड़ी के नाते राजनीति के बजाय देशभर में बहुत सम्मान मिल रहा है.