भीलवाड़ा. भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर रहीं. यहां जहाजपुर क्षेत्र से दिवंगत भाजपा के विधायक शिवजी राम मीणा के निधन पर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बधाने के बाद राजे मांडल विधानसभा क्षेत्र के गोवर्धन पुरा गांव में पहुंची. यहा दिवंगत भाजपा के कार्यकर्ता नाथू लाल गुर्जर की मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान भाजपा संगठन व कार्यकर्ता को संबोधित करते कहा की नारे, बयान ,भाषणों व हवा में बात करने से कुछ नहीं होगा. जमीन पर काम करना होगा. प्रदेशवासियों का दिल जीतना होगा तभी प्रदेश मे विधानसभा चुनाव के समय भाजपा की सरकार बनेगी.
वसुंधरा का स्वागत भाजपा के दिवंगत कार्यकर्ता नाथूलाल गुर्जर के पुत्र और करेड़ा उपप्रधान सुखलाल गुर्जर ने चुनरी ओढ़ाकर किया. राजे ने सभा को संबोधित करते हुए गुर्जर समाज को साधने की पूरी कोशिश की. राजे ने कहा कि मैं आप लोग से हाथ जोड़कर निवेदन करने आई हूं. राजे ने गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण, सवाईभोज और साडू माता के जयकारे लगाए. वसुंधरा ने पूरे गांव को अपना परिवार बताया और चुटकी लेते हुए कहा कि भैया में गुर्जरों की संबंधी हूं और संबंधी होने के नाते आपने मुझको सीढ़ियों पर चढ़ा कर बहुत अच्छा शिव उद्यान दिखाया है.
क्षेत्र में ग्रेनाइट से लोगों को काफी रोजगार मिला. वहीं नाथू लाल गुर्जर को याद करते हुए कहा कि नाथू लाल नेता नहीं थे, उन्होंने साधारण कार्यकर्ता बनकर पार्टी हित में काम किया. भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, यही बात कहने आज मैं आपके बीच आई हूं. कार्यकर्ताओं की पार्टी में कार्यकर्ता जन्म से आखिरी सांस तक पार्टी व संगठन हित में काम करते हैं. वहीं राजे ने जनसंघ के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, लालकृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेई और राजमाता ने जो दीपक जलाया था उसका प्रकाश आज हम सब महसूस कर रहे हैं.
असली कार्यकर्ता वही जो बिना स्वार्थ काम करे
भाजपा देश ही नहीं पूरी दुनिया में सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन बन चुका है. हमारे कार्यकर्ता इस विशाल इमारत की नींव का पत्थर है. असली भाजपा कार्यकर्ता वही है जो बिना स्वार्थ के काम करता है. बीजेपी के कार्यकर्ता को करीब से देखने का मुझे राजमाता के साथ मौका मिला. भाजपा के कार्यकर्ता देश में पार्टी को सब कुछ देने के लिए तैयार रहत हैं. मैं ये कहना चाहूंगी कि हार जीत होती रहती है और असफलता में सफलता छुपी रहती है. हमें निराश होने की जरूरत नहीं है. राजे ने अटल बिहारी बाजपेयी की पंक्तियों का उदाहरण देते हुए कहा कि अंधेरा तो छटेगा ,सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा. भाजपा कार्यकर्ताओं पर कहा कि नारे, बयान, भाषणों व हवा में बात करने से बात नहीं बनेगी, जमीन पर रहकर काम करना होगा. प्रदेश वासियों का दिल जीतना होगा.
अकेला आदमी कोई काम नहीं कर सकता. हम साथ मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और एक दूसरे पर विश्वास करेंगे तभी आगे बढ़कर परिवार व देश का विकास कर पाएंगे. हमें लोगों के बीच दीवारें व झगड़े को हटाने की जरूरत है. इन सब को हटा कर, एक परिवार के रूप में खड़े होकर एक दूसरे में नफरत नहीं प्यार बाटेंगे तब सब काम में सफलता मिलेगी. लोगों में विश्वास कायम करने के लिए हमें यह काम करना है. उनकी उम्मीद पर खरा उतरना होगा.
36 की 36 कौम साथ लेकर रचेंगे इतिहास
जिस तरह वर्ष 2003 और 2013 में अच्छा बहुमत मिला था उसी प्रकार आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 36 की 36 कौम को साथ लेकर इतिहास बनाने का काम करने की जरूरत है. कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, भीलवाड़ा जिला सांसद सुभाष बहेडिया, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व मंत्री यूनुस खान, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ,आसींद विधायक जबर सिंह सांखला ,जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा वही स्वर्गीय नाथू लाल गुर्जर के रिश्तेदार व परिवार वाले सहित जिले के राजनेता व पदाधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि गोवर्धन पुरा गांव में करेड़ा क्षेत्र में दो बार भाजपा के मंडल अध्यक्ष और राजस्थान गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष रहे नाथूलाल गुर्जर का गत वर्ष कोरोना से निधन हो गया था. गुर्जर भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर के करीबी होने के कारण अक्सर उनके साथ जयपुर जाया करते थे. ऐसे में राजे से उनकी मुलाकात होती रहती थी.
मंच पर लगे फोटों में पूनिया नहीं
इस कार्यक्रम के मंच पर लगे बैनर में खंडेश्वरी जी महाराज, अंतरराष्ट्रीय गुर्जर महासभा के महंत सुरेश दास, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) का फोटो के साथ ही राजे व पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर व आयोजक के रूप में उनके परिवार के सदस्यों के फोटो लगे हुए हैं. जबकि सतीश पूनिया का फोटो नदारद है.