भीलवाड़ा. राजस्थान में बढ़ते कोरोना मामलों भीलवाड़ा जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिसके तहत जिला कलेक्टर ने विशेष टीमों का गठन किया है जो कोरोना गाइडलाइन की सख्ति से पालना करवाएगी.
पढ़ेंः राजस्थान में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 3260 नए केस आए सामने...कुल आंकड़ा 2,43,936
जिले में वर्तमान में भी कोरोना संक्रमितो की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. जहां राज्य सरकार के निर्देश पर भीलवाड़ा जिला प्रशासन ने भीलवाड़ा शहरी क्षेत्र सहित नगरपालिका मुख्यालय पर रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं, दिन में कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है. जो शहर में प्रत्येक थाना क्षेत्र में घूमकर कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाएगी.
पढ़ेंः मंत्री अशोक चांदना के वायरल ऑडियो पर भड़की सियासत..राठौड़, दिलावर और गोठवाल ने की बर्खास्तगी की मांग
जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए टीमों का गठन किया है. ये टीम भीलवाड़ा शहरी क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले इलाके जैसे सब्जी मंडी, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मुख्य बाजारों में चारों थाना क्षेत्र में चार टीमों का गठन किया गया है.
पढ़ेंः ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अवैध मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, 12 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद
इन टीमों में चार आर.ए.एस अधिकारी और चार डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी शामिल है. जो अलग-अलग जगह जाएंगे और मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रहे लोगों को पहले समझाइश करेंगे फिर बाद मे शक्ति से पेनाल्टी लगाई जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पहले 200 रूपए का चालान किया जा रहा था.
अब मास्क नहीं पहनने पर 500 रूपए का चालान किया जाएगा. साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें, जिससे आप संक्रमण से बच सके.