ETV Bharat / state

राम मंदिर के लिए भीलवाड़ा से मिट्टी और जल के साथ भेजी गई चांदी और सोने की ईंट - चांदी और सोने की ईंट

5 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करने अयोध्या जाएंगे. इस भूमि पूजन में भीलवाड़ा के मंदिरों-आश्रमों की मिट्टी और तीर्थो का जल भी नींव रखते वक्त उपयोग में लिया जाएगा. महामंडलेश्‍वर और उदासीन आश्रम के मंहत हंसाराम महाराज यहां से चांदी और सोने की एक-एक ईंट भी भेज रहे हैं.

राम मंदिर निर्माण, Bhilwara News
राम मंदिर के लिए भीलवाड़ा से भेजी रही मंदिरों-आश्रमों की मिट्टी और तीर्थो का जल
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 12:54 AM IST

भीलवाड़ा. अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आगामी 5 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करने अयोध्या जाएंगे. इस भूमि पूजन में कपड़ा नगरी भीलवाड़ा के मंदिरों के साथ ही आश्रमों की मिट्टी और तीर्थो का जल भी नींव रखते वक्त उपयोग में लिया जाएगा.

पढ़ें: जयपुर: जेडीए वेयर हाउस और लॉजिस्टिक्स भूखण्ड खरीदने के इच्छुक निवेशकों के साथ प्री-बिड मीटिंग

बता दें कि अयोध्या में राम‍ मन्दिर के निर्माण में भीलवाड़ा के साधू-संत भी अपनी ओर से पूरा योगदान देना चाहते हैं. इसके चलते अनुष्‍ठानों के साथ ही मन्दिरों, शिवालयों और देवालयों से मिट्टी और जल पूजन के बाद अयोध्‍या रवाना किए जाने की तैयारी पूर्ण हो चुकी है. महामंडलेश्‍वर और उदासीन आश्रम के मंहत हंसाराम महाराज यहां से चांदी और सोने की एक-एक ईंट भी भेज रहे हैं.

राम मंदिर के लिए भीलवाड़ा से भेजी रही मंदिरों-आश्रमों की मिट्टी और तीर्थो का जल
पढ़ें: विधानसभा के विशेष सत्र की चर्चा के बीच CM की राज्यपाल से मुलाकात, माकन भी दे चुके हैं Floor Test के संकेत

विश्‍व हिन्‍दू परिषद के प्रांतीय सामाजिक समरसता प्रमुख प्रमुख बद्रीलाल सोमानी ने कहा कि अयोध्‍या में 5 अगस्‍त को होने वाले भूमि पूजन में पूरे देश से मिट्टी और जल मंगवाया जा रहा है. भीलवाड़ा से भी पूरे जिले की मिट्टी और जल एकत्रित करके भेजा जा रहा है. इसके साथ ही यहां से चांदी और सोने की एक-एक ईट भी भेज रहे हैं. भेजने से पहले यहां पर विधि विधान से पूजा अर्चना की जा रही है.

भीलवाड़ा. अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आगामी 5 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करने अयोध्या जाएंगे. इस भूमि पूजन में कपड़ा नगरी भीलवाड़ा के मंदिरों के साथ ही आश्रमों की मिट्टी और तीर्थो का जल भी नींव रखते वक्त उपयोग में लिया जाएगा.

पढ़ें: जयपुर: जेडीए वेयर हाउस और लॉजिस्टिक्स भूखण्ड खरीदने के इच्छुक निवेशकों के साथ प्री-बिड मीटिंग

बता दें कि अयोध्या में राम‍ मन्दिर के निर्माण में भीलवाड़ा के साधू-संत भी अपनी ओर से पूरा योगदान देना चाहते हैं. इसके चलते अनुष्‍ठानों के साथ ही मन्दिरों, शिवालयों और देवालयों से मिट्टी और जल पूजन के बाद अयोध्‍या रवाना किए जाने की तैयारी पूर्ण हो चुकी है. महामंडलेश्‍वर और उदासीन आश्रम के मंहत हंसाराम महाराज यहां से चांदी और सोने की एक-एक ईंट भी भेज रहे हैं.

राम मंदिर के लिए भीलवाड़ा से भेजी रही मंदिरों-आश्रमों की मिट्टी और तीर्थो का जल
पढ़ें: विधानसभा के विशेष सत्र की चर्चा के बीच CM की राज्यपाल से मुलाकात, माकन भी दे चुके हैं Floor Test के संकेत

विश्‍व हिन्‍दू परिषद के प्रांतीय सामाजिक समरसता प्रमुख प्रमुख बद्रीलाल सोमानी ने कहा कि अयोध्‍या में 5 अगस्‍त को होने वाले भूमि पूजन में पूरे देश से मिट्टी और जल मंगवाया जा रहा है. भीलवाड़ा से भी पूरे जिले की मिट्टी और जल एकत्रित करके भेजा जा रहा है. इसके साथ ही यहां से चांदी और सोने की एक-एक ईट भी भेज रहे हैं. भेजने से पहले यहां पर विधि विधान से पूजा अर्चना की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.