भीलवाड़ा. कोविड-19 जन जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में स्काउट गाइड ने रैली निकालकर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक किया. साथ ही रैली के बाद स्काउट गाइड के रोवर रैंजर ने लोगों को निःशुल्क मास्क वितरित भी किए.
स्काउट गाइड के सचिव प्रेम शंकर जोशी ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जन जारगरूकता आंदोलन चलाया जा रहा है. जिसके तहत स्काउट गाइड ने भी लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में ये रैली आयोजित की गई. रैली को आर.सी.एच.ओ. सीपी गोस्वामी ने हरी झंडी दिखाकर स्काउट गाइड जिला मुख्यालय से रवाना किया.
ये भी पढ़ेंः विधायक त्रिवेदी के निधन पर कलेक्टर ने व्यक्त की संवेदना
ये रैली स्काउट गाइड कार्यालय से शुरू होकर कृषि उपज मंडी और शहर के मुख्य मार्गों से होकर दोबारा कार्यालय तक पहुंची. वहीं, छात्र-छात्राओं ने इस दौरान सिर पर गाइडलाइन के नारे लिखे टोपी और हाथों में 'नो मास्क-नो एंट्री' की तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए नारे लगाए. साथ ही लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. लोगों को समझाया गया कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना से बचने का सबसे सरल और कारगर उपाय है.