भीलवाड़ा. जिले के में सिवरेज कार्यों को लेकर कई बार सवाल उठते आए हैं और लापरवाही के कारण हादसे भी हो चूके हैं. मगर अब भी इसके कार्य की गुणवत्ता को सुधारा नहीं गया है. इसके कारण कल हुई प्री- मानसून की पहली बारिश ने ही रूडीप (राजस्थान शहरी आधार बूथ संरचना विकास प्रोजेक्ट) की ओर से किए गए सिवरेज कार्य की पोल खोल दी. सड़के जमीन में धंसी हुई नजर आईं.
बारिश से जमीन में धंसी सड़क: नगर परिषद के पास सरस्वती चौराहे से कच्ची बस्ती की ओर जाने वाली सड़क जमींन में धंस गई (Road sunken in the ground after the rain ) और केवल चेम्बर ही बाहर नजर आ रहे है. यह हाल शहर के एक जगह ही नहीं, बल्कि हर सड़क का देखने को मिल रहा है. लेकिन फिर भी जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं.
पहली बरसात में सड़क दो भागों में विभाजित: भीलवाड़ा नगर परिषद के पिछवाड़े शास्त्री नगर मार्ग पर हाल ही में बनाई गई सड़क पहली बरसात में दो भागों में विभाजित हो गई. शहर की पॉश कॉलोनी के इस मुख्य आवाजाही वाले मार्ग पर कुछ दिनों पहले ही नई सड़क का निर्माण किया गया था. सड़क न केवल दो भागों में विभाजित हो गई, बल्कि बीच में बड़े-बड़े खड्डे पड़ गए और छोटा तालाब का रूप सड़क पर दिखाई देने लगी है. जिसके चलते राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
नगर परिषद के पीछे कुछ दिनों पहले बनी शास्त्रीनगर सड़क प्री मानसून की पहली बरसात में जमीन में धंस गई और जगह-जगह गड्ढे हो गए. मीडिया में खबर प्रसारित होने के बाद नगर परिषद प्रशासन ने आनन-फानन में गड्ढ़ों को भरवा दिया.
राजस्थान अर्बन इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अधीक्षण अभियंता सूर्यप्रकाश संचेती ने कहा कि शनिवार को भीलवाड़ा में तेज बरसात आने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी. हम दुरुस्त कर रहे हैं. जुलाई के फर्स्ट वीक तक शहर में सभी सड़कों को ठीक कर दिया जाएगा. कहीं से भी कोई शिकायत मिलती है तो तुरंत काम करवा रहे हैं.
मीडिया में खबर प्रसारित होने के बाद निगम प्रशासन ने गड्डे भरवाए: नगर परिषद के पीछे कुछ दिनों पहले बनी शास्त्रीनगर सड़क प्री मानसून की पहली बरसात में जमीन में धंस गई और जगह-जगह गड्ढे हो गए. मीडिया में खबर प्रसारित होने के बाद नगर परिषद प्रशासन ने आनन-फानन में गड्ढ़ों को भरवा दिया.
राजस्थान अर्बन इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अधीक्षण अभियंता सूर्यप्रकाश संचेती ने कहा कि शनिवार को भीलवाड़ा में तेज बरसात आने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी. हम दुरुस्त कर रहे हैं. जुलाई के फर्स्ट वीक तक शहर में सभी सड़कों को ठीक कर दिया जाएगा. कहीं से भी कोई शिकायत मिलती है तो तुरंत काम करवा रहे हैं.