भीलवाड़ा. जिला मुख्यालय पर सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में महंगाई राहत शिविर का उद्घाटन राजस्व मंत्री व भीलवाड़ा जिला कलेक्टर ने फीता काटकर किया. इस दौरान राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि महंगाई के कारण हर आदमी का बजट बिगड़ा हुआ है. उसको सुधारने का काम गहलोत सरकार कर रही है. इसीलिए महंगाई राहत शिविर का आयोजन हो रहा है.
उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने इस बार बचत, राहत व बढ़त की थीम पर बजट पेश किया. इस बजट से आमजन को लाभ के लिए महंगाई राहत शिविर का आगाज हुआ है. प्रेस से बात करते हुए रामलाल जाट ने कहा कि आज मैं सबसे पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद करूंगा. क्योंकि आज पंचायत राज दिवस है. इस मौके पर ही मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी व पुराने नेताओं को नमन करते हुए महंगाई राहत शिविर की शुरुआत की है. आज राजस्थान में 2700 शिविर लग रहे हैं. भीलवाड़ा शहर व ग्रामीण क्षेत्र में भी आज से प्रशासन गांवो व प्रशासन शहरों के अभियान के तहत महंगाई राहत शिविर का आगाज हो चुका है. इनमें 10 योजनाओं के साथ ही अन्य समस्याओं को सुलझाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है.
पढ़ेंः गहलोत सरकार आम आदमी की, इसलिए आम लोगों के लिए बनाई गई योजनाएंः जितेंद्र सिंह
इस शिविर को सफल बनाने के लिए राजस्व मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि शिविर मे भाग लें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ें। मंत्री ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने उज्वला गैस योजना के सपने दिखाए थे. लेकिन आज गैस सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गैस सिलेंडर पर 500 रुपए की छूट दी है. जो लाभार्थी शिविर में रजिस्ट्रेशन करेंगे, उनको 1 अप्रैल से छूट मिलेगी.
जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि जिले में आज 28 जगह महंगाई राहत शिविर का आयोजन हो रहा है. धीरे-धीरे 70 जगह स्थाई व 26 जगह मोबाइल कैंप प्रतिदिन लगाई जाएंगे. इस कैंप में 10 योजनाओं का लाभ बजट 2023-24 घोषणा के अनुसार दिया जाएगा. साथ ही कैंप स्थल पर सभी लाभार्थियों को लाने के लिए व्यवस्था के साथ ही छाया व पानी की व्यवस्था की है. वहीं कैंप के प्रभारी को कैंप में अधिक पंजीयन कराने के साथ ही आमजन को कोई दुविधा नहीं हो, इसके लिए निर्देश दिए हैं.
पढ़ेंः राजस्थान में महंगाई राहत कैम्प शुरू, जानिए कैसे मिलेगा इन 10 योजनाओं का लाभ
झुंझुनू में शिविर का उद्घाटनः महंगाई राहत शिविर का अंबेडकर भवन में परिवहन सड़क सुरक्षा मंत्री बृजेंद्र ओला, झुंझुनू सभापति नगमा बानो, जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने उद्घाटन किया. इस मौके पर परिवहन मंत्री, सभापति नगमा बानो ने बताया कि राज्य सरकार ने आमजन को 10 जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए इन कैंपों का आगाज किया है. इनमें मात्र जन आधार कार्ड लाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है. उन्होंने लोगों से इन शिविरों में आकर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की है. 24 अप्रैल से 30 जून तक आयोजित होने वाले मंहगाई राहत, प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के शिविर 70 स्थानों पर आयोजित हो रहे हैं.