भीलवाड़ा. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 साल बीत चुका है. इसको लेकर जहां भाजपा अपने 1 साल की उपलब्धियां गिना रही है. वहीं भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुभाष बहेड़िया के कार्यकाल का भी एक साल पूरा हो गया है. भीलवाड़ा की जनता अपने सांसद से नाराज नजर आ रही है.
भीलवाड़ा से सांसद सुभाष बहेड़िया का दूसरे कार्यकाल का एक साल बीत चुका है. ईटीवी भारत ने जिले के किसान, युवा, वकील, आमजन और राजनेताओं से मोदी सरकार और सांसद के कार्यकाल को लेकर प्रतिक्रिया जानी. जिसपर जिले की जनता ने सांसद के कार्यकाल में कोई महत्वपूर्ण कार्य नहीं किए जाने पर निराशा जताई है. जालखेड़ा गांव के किसान बालूराम गुर्जर ने कहा कि सरकार का 1 साल बीत चुका है. प्रशासन और राजनेता किसी ने किसानों की सुध नहीं ली. वहीं गुर्जर का कहना है कि बैंकों से फसल बीमा योजना का लाभ भी नहीं मिला. किसान बालूराम आगे कहते हैं कि सरकार ने तो बहुत योजना चला रखी है, लेकिन धरातल पर क्रियान्वयन नहीं होने से किसानों को लाभ बिल्कुल नहीं मिला.
उन्होंने सांसद पर आरोप लगाया कि सांसद कोरोना के समय नजर नहीं आए. वे सिर्फ मतदान के समय ही नजर आते हैं. बालूराम कहते हैं कि अन्नदाता ही लोगों की भूख बुझाते हैं, कड़ी धूप में किसान अन्न पैदा करता है लेकिन किसानों को अपनी उपज के भाव भी नहीं मिल रहे हैं. वहीं शहर के युवा दुकानदार अक्षत शर्मा का कहना है कि अभी तक केंद्र सरकार का कार्यकाल यथावत है, नया कुछ देखने को नहीं मिल रहा है. किसान व युवा परेशान हैं. दूसरी तरफ समस्याएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है. युवा वर्ग डिग्रियां लेकर दर बदर भटक रहे हैं.
यह भी पढ़ें. Report Card: सांसद कनकमल कटारा ने मोदी सरकार के 1 साल की गिनाई उपलब्धियां, खुद के विकास के काम प्रस्तावों में अटके
केंद्र सरकार के 1 साल के कार्य के लेखाजोखा पर भीलवाड़ा जिला भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष की उपलब्धियों को भीलवाड़ा ही नहीं पूरा विश्व जानता है. मोदी सरकार ने देश की आजादी के 70 वर्ष बाद जो समस्या आतंकवाद सुरक्षा को लेकर खतरा बनी थी. उसे दूर किया है. सरकार ने अनुच्छेद 370, 35A को हटाकर देश की एकता, अखंडता और शांति का काम किया है.
भीलवाड़ा सांसद के काम का लेखा-जोखा
- भीलवाड़ा में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार, पिछले कार्यकाल में हुई थी शुरुआत
- रेलवे लाइन का हुआ विद्युतीकरण
- भीलवाड़ा में खुला पासपोर्ट कार्यालय
- शहर में चंबल पेयजल योजना की शुरुआत
- जिले से गुजरने वाले NH-79 पर सिक्स लेन का काम जारी
- शहर में सीवरेज प्रोजेक्ट हुआ पास
- चंबल का पानी घर-घर पहुंचाने का वादा अब भी अधूरा
- मांडल से रास बाबरा रोड का अभी तक नहीं हुआ निर्माण
- एमडीआर रोड के लिए 100 करोड़ रुपए स्वीकृत, लेकिन आज भी सड़क का काम अधूरा
कांग्रेसी नेता ने लगाया आरोप
वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कैलाश व्यास ने कहा कि भीलवाड़ा में मोदी सरकार की कोई उपलब्धि नहीं रही है. उनके चुने हुए जनप्रतिनिधि ने कोई काम नहीं किया है. अगर कोई उपलब्धि भीलवाड़ा जिले में बता दें तो मैं उसको चुनौती देना चाहता हूं. लॉकडाउन के कारण वस्त्र नगरी की सारी इंडस्ट्रीज बंद हो रही है. आज अरबों रुपए का कपड़ा स्टॉक में पड़ा है. साथ ही नोटबंदी के समय आर्थिक स्थिति चौपट हो गई थी. उसी तरह कोरोना से भी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है. लोग काफी तकलीफ में हैं और यह सरकार सिर्फ उपलब्धि नहीं जुमलेबाजी ही करती है.
यह भी पढ़ें. SPECIAL : अलवर देख रहा विकास की राह, एक साल में नहीं हुआ कोई विशेष काम
राजनीतिक एक्टिविस्ट व वरिष्ठ पत्रकार ओम कसारा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की बात करे तो राम जन्मभूमि का फैसला, कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए, तलाक का फैसला ऐतिहासिक उपलब्धि है. इसको कभी नकारा नहीं जा सकता है. कसारा ने कहा कि मोदी सरकार की विदेश नीति भी अच्छी है, भारत की विश्व में छवि अच्छी बनी है. वहीं कमी का जहां तक सवाल है तो लॉकडाउन लगाते समय श्रमिकों को 7 दिन देने चाहिए थे. उनको पहुंचने के लिए ट्रेन सहित सुदृढ़ व्यवस्था करनी चाहिए. जिससे श्रमिकों को तकलीफ नहीं होती. यह सरकार की बहुत बड़ी नाकामी है.
सांसद पर विजन की कमी का आरोप
वहीं कसारा ने कहा कि भीलवाड़ा सांसद के पास सही मायने में वर्णन करने योग्य कोई उपलब्धि नहीं है. सांसद में विजन की बहुत कमी है. जब हमने देखा कि भीलवाड़ा से पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी सांसद थे, तब उन्होंने कई मूलभूत योजनाएं लागू की, जो वर्तमान सांसद के कार्यकाल में ना के बराबर है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष व लोकसभा प्रत्याशी रामपाल शर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी की एक भी भीलवाड़ा में उपलब्धि नहीं रही है. लोकसभा क्षेत्र में 6 साल से पहले जो भी काम चल रहे थे, वह काम भी पूरा नहीं हो पाया है. नए काम की तो बात ही नहीं है.
यह भी पढ़ें. Report Card: सांसद ने वादे तो किए, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और...Parliament में सवाल उठाने में भी पिछड़े
पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी हगामी लाल मेवाड़ा ने कहा कि भीलवाड़ा सांसद खुद कहते हैं कि मेरे को मत दे रहे हो, वह आपका मत में दिल्ली मोदी को दूंगा. सांसद ने विकास के नाम पर मत नहीं मांगा. सांसद पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अगर संसदीय क्षेत्र में किसी युवा व किसान की मोटरसाइकिल पुलिसकर्मी पकड़ लेते हैं तो उनको पैसे देकर छुड़वाने की बात करते हैं. यानी जो पार्टी भ्रष्टाचार हटाने की बात करती है, उनके सांसद खुद भ्रष्टाचार फैला रहे हैं तो देश में कैसे भ्रष्टाचार मिटेगा.