भीलवाड़ा. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले रावणा राजपूत समाज ने भाजपा व कांग्रेस से प्रदेश में 15-15 टिकट की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर दोनों राजनीतिक दल रावणा राजपूत समाज की अनदेखी करता है, तो निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में उतारे जाएंगे. आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के सामने अब सामाजिक संगठन से जुड़े पदाधिकारी वह समाज के लोगों ने भी दावेदारी को लेकर राजनीतिक पार्टियों की चिंता बढ़ा दी है. जहां आज रावणा राजपूत समाज ने भी अब दोनों राजनीतिक पार्टियों से अधिक से अधिक उम्मीदवार बनाने की मांग की.
रावणा राजपूत समाज के जिला महामंत्री गोपाल सिह कानावत ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि रावणा राजपूत समाज के सभी सामाजिक संगठनों ने मिलकर तय किया है कि आगामी चुनाव में समाज का प्रतिनिधित्व बढ़े. सभी सामाजिक संगठन के पदाधिकारी ने एक स्वर में आने वाले विधानसभा चुनाव में रावणा राजपूत समाज को भाजपा व कांग्रेस पार्टी से 15-15 टिकट देने की मांग की है.
पढ़ें: Demands of Ravana Rajpur samaj: विधानसभा चुनाव से पहले रावणा राजपूत समाज ने दिखाई ताकत, ये रखी मांग
साथ ही भीलवाड़ा जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में भाजपा के विधायक जब्बर सिंह सांखला को पुन भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाया जाए. अगर दोनों राजनीतिक पार्टियां समाज को टिकट वितरण में प्राथमिकता नहीं देती हैं, तो समाज की ओर से चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार उतारे जा सकते हैं. राजस्थान में रावणा राजपूत समाज की काफी तादात में मतदाता हैं, जो लगभग 20 से 25 सीटों को प्रभावित करते हैं. इन सीटों पर रावणा राजपूत समाज का बाहुल्य है. हम भाजपा व कांग्रेस पार्टी से 15- 15 टिकट की मांग कर रहे हैं.