भीलवाड़ा. जिले के गुलाबपुरा कस्बे में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पथ संचलन निकाला गया. इस दौरान जगह-जगह पुलिस का जाब्ता तैनात रहा. वहीं रास्ते में पुष्प वर्षा भी की गई. हर वर्ष की भांति महाशिवरात्रि के मौके पर भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पथ संचलन निकाला गया. इस पथ संचलन में छोटे-छोटे बच्चे भी कदम से कदम ताल मिलाते हुए भारत माता के जयकारे लगा रहे थे. पथ संचलन की शुरुआत उपखंड कार्यालय के पास से हुई जहा शहर के मुख्य बाजार में गुजरने के बाद वापस वहीं पहुंची.
पथ संचलन का रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया. पथ संचलन को देखते हुए भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा कस्बे में जगह-जगह पुलिस का जाब्ता भी तैनात किया गया. गुलाबपुरा कस्बे में प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पथ संचलन निकाला जाता है, जहां भीलवाड़ा जिले के काफी संख्या में स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता कदम से कदम ताल मिलाने पहुंचते हैं.
यह भी पढ़ें- दादी हृदयमोहिनी का 93 वर्ष की उम्र में देहावसान, माउंट आबू में होगा अंतिम संस्कार
इसी कड़ी में आज गुलाबपुरा कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पथ संचलन निकाला गया. वहीं गुलाबरा में छोटी-मोटी बात पर ही सांप्रदायिक माहौल बिगड़ जाता है. इसलिए पथ संचलन के दौरान आज जगह-जगह पुलिस का जाब्ता भी तैनात रहा कहीं जगह लोगों ने गुलाब के फूल की वर्षा की.