भीलवाड़ा. क्षेत्र के प्रसिद्ध राजमाता विजयराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में मंगलवार रात को कुछ सीनियर छात्राओं के एक जूनियर छात्रा की रैगिंग लेने का मामला सामने आया है. जहां सीनियर छात्राओं ने जुनियर छात्रा को सीनियर से अच्छी तरह तवज्जों देने की बात कहते हुऐ उनको सलाम करने को कहा.
आपको बता दें कि पीड़िता का एडमिशन उनके पिता ने राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में करवाया. जिसके बाद पीड़िता के पिता भीलवाड़ा शहर के एक निजी होटल में रुक गए. पीड़िता छात्रावास में रहने के लिए चली गई. जहां सीनियर ने जूनियर छात्रा की रैगिंग ली. जिसके बाद पीड़ित छात्रा ने अपने पिता को आपबीती सुनाई. बुधवार दोपहर उनके पिता ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल राजन नंदा को लिखित में रिपोर्ट दी.
यह भी पढ़ेंः भीलवाड़ाः ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, जलझुलनी एकादशी मेले की तैयारी नहीं होने पर जताई नाराजगी
कॉलेज प्रशासन के सामने रिपोर्ट आते ही कॉलेज प्रशासन हरकत में आया और एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया. भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल राजन नंदा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि सीनियर छात्राओं के मंगलवार को प्रवेशरत छात्रा के साथ रैगिंग लेने का मामला सामने आया .
इस मामले के सामने आते ही हमने तीन सदस्य कमेटी का गठन किया है .जिसके तहत 3 सदस्य कमेटी 2 दिन बाद कॉलेज प्रशासन को जांच रिपोर्ट देगी. उसके बाद जांच रिपोर्ट को एंटी रैगिंग कमेटी को सौंपेंगे. जांच रिपोर्ट वापस आने पर उन छात्राओं के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी . वहीं कॉलेज कैंपस में भी जगह-जगह रैगिंग नहीं करने को लेकर पोस्टर लगाए हैं.